-
बॉलीबुड एक्टर वरुण धवन भी अब 100 करोड़ क्लब में प्रवेश कर चुके हैं। वरुण की फिल्म 'एबीसीडी-2' 100 करोड़ का कलेक्शन पार चुकी है।
-
ये पहला मौका है, जब वरुण की किसी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया हो।
-
इस रविवार को तीसरे हफ्ते में करीब 2 करोड़ की कमाई पार करते हुए वरुण की फिल्म 'एबीसीडी-2' ने करीब 101 करोड़ की कमाई कर ली है। 'एबीसीडी-2' वरुण की लगातार पांचवीं फिल्म है, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई है।
-
सफल फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द इयर' से डेब्यू करने के बाद मैं तेरा हीरो, हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया, बदलापुर एक्सप्रेस और अब एबीसीडी-2 ये सभी फिल्में लगातार हिट हुईं मगर 'एबीसीडी-2' ने वरुण को पहली बार 100 करोड़ पार कराया।
