-
अतीक अहमद और उसके गैंग के कई सदस्यों की हत्या के बाद से ही पूरे देश की नजर इसी मामले में है। कुछ दिन पहले अतीक के बेटे का एनकाउंटर हुआ था, जिसके बाद एनकाउंटर को लेकर चर्चा चल रही है। चलिए आपको ऐसी फिल्मों के बारें में बताते हैं जो आपको पुलिस एनकाउंटरों के हर पहलू से वाकिफ कराएगी।
-
Ab Tak Chhappan
2004 में नाना पाटेकर की आई फिल्म ‘अब तक छप्पन’ एनकाउंटर और एनकाउंटर स्पेशलिस्ट पर आधारित थी। यह फिल्म मुंबई पुलिस एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक पर आधारित थी। (Source: Screen Shot) -
Encounter: The Killing
नसीरुद्दीन शाह की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म में ये दिखाया गया है कि कैसे माता-पिता की ओर से ज्यादा ध्यान ना दिए जाने के चलते बच्चे अपराध की दुनिया में चले जाते हैं। इसके बाद पुलिस के हत्थे चढ़ते हैं। (Source: Screen Shot) -
Shootout At Lokhandwala
साल 2007 में आई यह फिल्म साल 1991 में मुंबई पुलिस और मुंबई में ठगों के गिरोह के बीच हुए शूटआउट पर आधारित थी। इस फिल्म में पुलिस और माफिया के बीच जबर्दस्त मुठभेड़ दिखाया गया है। (Source: Screen Shot) -
Shootout At Wadala
यह फिल्म साल 2013 में आई थी. इस फिल्म की कहानी मुंबई पुलिस के पहले एनकाउंटर पर बनी थी। यह 11 जनवरी 1982 को हुआ था। इस फिल्म में जॉन अब्राहम ने कुख्यात अपराधी मान्या सुर्वे का रोल निभाया था। (Source: Screen Shot) -
Shagird
फिल्म ‘शार्गिद’ साल 2011 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में नाना पाटेकर, जाकिर हुसैन, मोहित अहलावत, रिमी सेन और अनुराग कश्यप अहम भूमिका में हैं। इसमें नाना का किरदार इंस्पेक्टर हनुमंत सिंह पैसे लेकर लोगों के फर्जी एनकाउंटर करता है। (Source: Screen Shot) -
Department
राम गोपाल वर्मा ने कई फिल्में अंडरवर्ल्ड पर बनाई है। वहीं, इस फिल्म में एनकाउंटर स्पेशलिस्ट की कहानी बताई गई है जो एक गैंगस्टर के कहने पर फेक एनकाउंटर करता नजर आता है। (Source: Screen Shot) -
Batla House
जॉन अब्राहम और रविकिशन की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म कहानी दिल्ली के मशहूर बाटला हाउस एनकाउंटर पर आधारित है। इसमें हुए पुलिसवालों द्वारा किए गए एनकाउंटर पर जमकर सवाल खड़े हुए थे और जांच भी लंबे समय तक चलती रही। (Source: Screen Shot)
(यह भी पढ़ें: इन सुपरस्टार्स की एंट्री ने बजा दिया था फिल्म का ‘बैंड’, फ्लॉप हो गई थी सीक्वल)
