-
नागिन एक्ट्रेस आशिका गोराडिया की योगासन वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। एक्ट्रेस आशिका अपने इंस्टाग्राम से आए दिन अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। तस्वीरों में आशिका एक से बढ़कर एक योगासन करती दिखती हैं। इस बार आशिका ने रेड एंड ब्लैक कलर ड्रेस पहन कर योगा लुक शेयर किया है। इन फोटोज को देख फैंस आशिका के योगा स्टाइल के दीवाने हो गए हैं। आशिका ही नहीं उनके हसबेंड भी योगा के ऐसे जबरदस्त पोज देने में माहिर हैं। एक्ट्रेस बताती हैं कि वह योगा में अपने पति की वजह से ही माहिर हुई हैं। देखें तस्वीरें और जानिए क्या कहती हैं टीवी एक्ट्रेस माहिरा…
-
रेड कलर की ड्रेस में मुश्किल योगासन करती हुई तस्वीर शेयर कर एक्ट्रेस ने लिखा- 'बेकबेंड कर करने वाले दिल के खुले होते हैं। यह पास्ट को भुलाने और प्रेजेंट में रम जाने के लिए जाना जाता है। मुझे भी मौका मिला ये जानने का मेरे टीचर के द्वारा @ब्रेंट Goble।'
-
समंदर किनारे आशिका की ये तस्वीर भी काफी पसंद की जा रही है। तस्वीर में आशिका पोज देकर खड़ी हैं।
-
एक्ट्रेस कहती हैं- ग्रेटीट्यूड आत्मा की वाइन की तरह है। आप भी पीजिए, मैने पी ली।
-
इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन दिया 'अपने पैरों की उंगलियों की तरफ देख'
-
आशिका योगा के पोज इतनी आसानी से कर लेती हैं कि कई लोग पूछते दिखते हैं कि- 'आशिका तुम्हारे अंदर हड्डियां हैं कि नहीं?'
-
हेंड स्टैंड करतीं आशिका गरोडिया
-
आशिका पति ब्रेंट Gobleके साथ