एक्टर आर्या बब्बर ने सोमवार 22 फरवरी को अपनी गर्लफ्रेंड जेसमिन पुरी से शादी कर ली। दोनों की मुलाकत काम के दौरान हुई थी और काफी समय से दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। (source-twitter) -
शादी समारोह में दुल्हा-दुल्हन साथ में बैठे हुुए( source- twitter)
-
आर्या बब्बर अभिनेता से राजनेता बने राज बब्बर के बड़े बेटे हैं और अभिनेत्री जूही बब्बर तथा अभिनेता प्रतीक बब्बर के बड़े भाई हैं। (source-twitter)
-
शादी में फेरे लेते हुए आर्या बब्बर और जेसमिन पुरी।( source-twitter)
-
बिग बॉस 8 में आर्या के साथ घर में रह चुके करिश्मा तन्ना और उपेन पटेल ने भी शादी में शिरकत की। (source-twitte
कई पंजाबी और हिंदी फिल्मों में नजर आ चुके आर्या इस समय सोनी एंटरटेंमेंट पर चल रहे शो 'संकट मोचन महाबली हनुमान’ में रावण का रोल निभा रहे हैं।(source-twitter) -
आर्या बब्बर ने अपनी पत्नी के साथ सेल्फी लेते हुए। आर्या ने वेलेंटाइन डे के दिन यह पिक्टर ट्विटर पर शेयर की थी ।(source-twitter)
कुछ दिनों पहले ट्विटर पर यह पिक्चर शेयर करते हुए आर्या बब्बर ने लिखा कि जल्द ही सेलिब्रेशन का समय आ रहा है।(source-twitter)