-
आरती छाबड़िया बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। साल 1999 में आरती ने मिस इंडिया वर्ल्डवाइड का खिताब अपने नाम किया था। इसके बाद उन्हें म्यूजिक एलबम ‘नशा ही नशा’ में देखा गया।
-
साल 2001 में फिल्म ‘लज्जा’ से आरती ने डेब्यू किया था। इस फिल्म में वह लीड रोल में तो नहीं थ, मगर उन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया था। इसके बाद वह कई हिंदी और साउथ की फिल्मों में नजर आईं।
-
आरती ने अक्षय कुमार, गोविंदा, सलमान खान जैसे सितारों के साथ स्क्रिन शेयर किया है। वह ‘अवारा पागल दीवाना’, ‘शूटआउट एट लोखंडवाला’, ‘पार्टनर’ और ‘हे बेबी’ जैसी हिट फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
-
फिल्मों के अलावा आरती 300 से भी ज्यादा टीवी ऐड्स में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा वो कई हिट एल्बम्स का भी हिस्सा रह चुकी हैं।
-
साल 2011 में वह ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी’ सीजन 4 में न सिर्फ बतौर कंटेस्टेंट नजर आईं, बल्कि वह विजेता भी रहीं। इसके बाद उन्हें ‘झलक दिखला जा 6’ भी देखा गया।
-
एक्ट्रेस ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में लगातार 2017 तक काम किया। उन्होंने फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के क्षेत्र में एंट्री ली, मगर वो स्क्रिन से पूरी तरह से गायब हो गईं।
-
अब आप सोच रहे होंगे कि आरती के साथ ऐसा क्या हुआ कि वह दोबारा स्क्रीन पर नजर नहीं आईं। दरअसल, आरती ने साल 2019 में ऑस्ट्रेलिया बेस्ड चार्टर्ड अकाउंटेंट विशारद बीडासी से शादी कर ली थी। शादी करने के बाद वो ऑस्ट्रेलिया में शिफ्ट हो गईं।
-
इन दिनों आरती अपने प्रोडक्शन बैनर राइजिंग फीनिक्स के तहत TVC और म्यूजीक वीडियो डायरेक्टर करती हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस ने अपना एक ऑनलाइन कोचिंग प्रोग्राम भी चला रखा है।
(Photos Source: @aartichabria/instagram)
(यह भी पढ़ें: बच्चों की बर्थडे पार्टी में ईशा अंबानी की ड्रेस, दिखने में सिंपल मगर कीमत इतनी कि नहीं होगा यकीन)
