-

2007 में रिलीज हुई शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘ओम शांति ओम’ का एक गाना ऐसा है जो हिंदी सिनेमा के ऐतिहासिक गानो में से एक है। इस गाने का नाम है ‘दीवानगी-दीवनगी’। इस गाने में लगभग पूरा बॉलीवुड नजर आया था। इस गाने में 31 सुपरस्टार शामिल हुए थे। हालांकि इस गाने में कुछ और कलाकार हिस्सा हो सकते थे, मगर उनमें से कुछ कलाकारों ने आने से मना कर दिया था, तो एक कलाकार को उसी दिन किन्हीं कारणों से हिरासत में ले लिया गया। चलिए जानते हैं उन कलाकारों के बारे में जो कई कारणों से इस गाने का हिस्सा नहीं बने।
-
Aamir Khan
इस फिल्म की डायरेक्टर फराह खान चाहती थी कि वह पर्दे पर शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान को पहली बार साथ दिखाएं। लेकिन उनकी ये इच्छा अधूरी रह गई। फराह ने जब आमिर को बुलाया तो उन्होंने यह कहकर मना कर दिया कि वह ‘तारे जमीन पर’ की एडिटिंग में व्यस्त हैं। हालांकि कुछ सालों बाद उन्होंने खुलासा किया कि वह इसमें काम नहीं करना चाहते थे। (Source: @amirkhanactor_/instagram) -
Dev Anand
देवानंद से भी इस गाने में कैमियो के लिए पूछा गया था। लेकिन उन्होंने ये कहते हुए इंकार कर दिया कि वो कैमियो नहीं करते, सिर्फ लीड रोल करते हैं। (Source: @evergreen_dev_anand/instagram) -
Amitabh Bachchan
अमिताभ बच्चन भी इस गाने का हिस्सा होते, लेकिन उसी हफ्ते अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादी थी। इस कारण वो इस गाने का हिस्सा नहीं बन पाए। (Source: Amitabh Bachchan/Facebook) -
Aishwarya Rai
ऐश्वर्या राय अपनी शादी की तैयारियों में व्यस्त थीं, इस वजह से वह इस गाने का हिस्सा नहीं बन पाईं। (Source: Aishwarya Rai/Facebook) -
Abhishek Bachchan
बता दें, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादी 20 अप्रैल 2007 को हुई थी। और इन्हीं दिनों में ‘ओम शांति ओम’ का यह गाना शूट किया जा रहा था। (Source: Abhishek Bachchan/Facebook) -
Dilip Kumar
फराह खान ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि इस गाने में शाहरुख खान ने दिलीप कुमार और सायरा बानों को लाने का वादा किया था, लेकिन वो इस वादे को निभा नहीं सके। (Source: Dilip Kumar/Facebook) -
Saira Banu
दरअसल, शाहरुख खान चाहते थे कि सायरा बानो और दिलीप कुमार भी इस फिल्म का हिस्सा बनें, लेकिन खराब तबीयत के कारण यह नहीं हो पाया। बता दें, दिलीप कुमार और सायरा बानों की अपनी कोई संतान नहीं है, वह शाहरुख खान को अपना मुंहबोला बेटा मानते थे। (Source: Saira Banu/Facebook) -
Raveena Tandon
रवीना टंडन इस गाने की शुटिंग के दौरान प्रेग्नेंट थीं, इस वजह से वो इस गाने का हिस्सा नहीं बन सकीं। (Source: Raveena Tandon/Facebook) -
Fardeen Khan
इस गाने की शूटिंग के लिए फरदीन खान दुबई से निकले तो जरूर, लेकिन किन्हीं कारणों से उन्हें एयरपोर्ट पर ही हिरासत में ले लिया गया। इस वजह से वो भी इस आइकॉनिक सॉन्ग का हिस्सा नहीं बन पाए।(Source: Fardeen Khan/Facebook)
(यह भी पढ़ें: SatyaPrem Ki Katha: कियारा से 6 गुना महंगे पड़े कार्तिक आर्यन, जानिए फिल्म के स्टारकास्ट की फीस)