-
आमिर खान किसी भी काम को बहुत ही सिद्दत से करते हैं ये बात इंडस्ट्री से लेकर उनके फैंस तक जानते हैं। लेकिन उन्होंने फिल्मों के साथ-साथ प्यार भी सिद्दत से किया है। उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो काफी ‘इंटेंस लवर’ यानी एकदम तगड़े आशिक रहे हैं। (Source: @amirkhanactor_/instagram)
-
इंटरव्यू में इससे जुड़ा किस्सा बताते हुए उन्होंने हैरान करने वाला खुलासा किया कि लड़की के रिजेक्ट करने के बाद उन्होंने अपना सिर मुंडवा लिया था। (Source: @amirkhanactor_/instagram)
-
एक्टर ने बताया कि बहुत से लोग समझ रहे थे कि उन्होंने ऐसा किसी फिल्म के लिए किया था। लेकिन असल में एक लड़की द्वारा रिजेक्ट किए जाने पर यह उनकी बचकाना और अमैच्योर हरकत थी। (Source: @amirkhanactor_/instagram)
-
आमिर ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1984 में आई फिल्म ‘होली’ से की। इस फिल्म के रिलीज से पहले आमिर के हेयर स्टाइल को लेकर बज बना हुआ था। इसलिए कई लोगों का मानना था कि उन्होंने फिल्म के लिए अपना सिर मुंडवा लिया था। (Source: @amirkhanactor_/instagram)
-
आमिर ने सिमी गरेवाल को दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि एक्टर को इस हालात में देखकर डायरेक्टर केतन मेहता काफी ज्यादा हैरान हो गए थे। (Source: @amirkhanactor_/instagram)
-
आमिर ने कहा, “जब केतन ने मुझे मिलने के लिए बुलाया और मैं उनसे मिलने गया, तब उन्होंने मुझे देखकर कहा,’आपके बाल कहां है’।” (Source: @amirkhanactor_/instagram)
-
यहीं नहीं, एक्टर ने अपनी पहली पूर्व पत्नी रीना दत्ता को खून से एक लेटर लिखा था। ऐसे में एक्टर की पत्नी काफी ज्यादा हैरान भी हो गई थी। (Source: @amirkhanactor_/instagram)
-
आपको बता दें, बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान इन दिनों ब्रेक पर हैं। उन्होंने बीते वर्ष रिलीज हुई अपनी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बाद ब्रेक का एलान किया था। ‘लाल सिंह चड्ढा’ के जरिए आमिर ने करीब चार साल बाद पर्दे पर दस्तक दी थी। इस फिल्म के बाद उन्होंने फिर ब्रेक ले लिया है। (Source: @amirkhanactor_/instagram)
(यह भी पढ़ें: 3 एक्ट्रेसेस के इनकार ने चमका दी थी जैकलीन फर्नांडीज की किस्मत, सलमान संग मिली थी फिल्म)