-
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की बेटी आइरा खान और फिटनेस ट्रेनर नूपुर शिखरे ने उदयपुर में 10 जनवरी को पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ शादी कर ली है। (Photo: @KatyalGeetu/twitter)
-
आइरा और नूपुर की शादी की पहली तस्वीरें भी सामने आ गई है। इन तस्वीरों में आइरा ने सफेद गाउन पहना हुआ है। शादी में आइरा ने व्हाइट ब्राइडल गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। (Photo: @sdn7_/twitter)
-
वहीं, नूपुर फॉर्मल ड्रेस में काफी हैंडसम लग रहे थे। उन्होंने सेमी-शीयर डिटेल्स और स्ट्रेट-फिट स्टाइल पेंट सूट पहना है। (Photo: @sdn7_/twitter)
-
इसी साल दोनों ने 3 जनवरी को कोर्ट मैरिज की थी। वहीं अब उदयपुर में उन्होंने उन्होंने व्हाइट वेडिंग की है। (Photo: @sdn7_/twitter)
-
रॉयल वेडिंग के लिए होटल के मयूर बाग को व्हाइट थीम से सजाया गया था, यहीं पर शादी की सभी रस्में की गई। (Photo: @sdn7_/twitter)
-
बता दें, 25 साल की आइरा और 38 साल के नूपुर की लव स्टोरी साल 2020 में शुरु हुई थी। नूपुर शिखरे आइरा खान के ट्रेनर हुआ करते थे। (Photo: @sdn7_/twitter)
-
इस बीच दोनों एक दूसरे को अपना दिल दे बैठे। वहीं, अब दोनों पति-पत्नी बन कर काफी खुश नजर आ रहे हैं। (Photo: @sdn7_/twitter)
