-
बॉलीवुड के मिस्टर पर्फेक्शनिस्ट का यह कौन सा राज़ है जिसे उनकी ही पत्नी किरण राव ने जग-उजागर कर दिया है… (फोटो: गुरमित सिंह)
-
चौकिए मत, दरअसल जानीमानी निर्देशक किरण राव ने अपने पति व अभिनेता आमिर खान की सफलता का गुणगान करते हुए कहा है आमिर बहुत ज्यादा जोखिम लेते हैं जोकि किस्मत से सफल भी साबित होते हैं।
-
आपको बता दें कि आमिर खान की अगली फिल्म है 'दंगल'। इस फिल्म में आमिर एक रेसलर की भूमिका निभा रहे हैं। यही वजह है कि आमिर ने अपनी इस भूमिका के लिए भी हमेशा की तरह कड़ी मेहनत की है।
-
किरण ने कहा, ‘मुझे लगता है वह अपनी सफलता के पूरे हकदार हैं क्योंकि आमिर जिन फिल्मों में विश्वास करते हैं, उनके लिए कडी मेहनत करते हैं, भले ही उन्हें बाकी का फिल्म जगत बहुत जोखिम भरा मानता हो।'
-
आमिर ने 'दंगल' के लिए जहां एक ओर अपना वजन बढाया है, वहीं दूसरी ओर वह अपना पसंदीदा मांसाहारी भोजन छोड़ शाकाहारी खाना खा रहे हैं। यही नहीं वह कैरेक्टर को अच्छे से समझने के लिए टीवी पर रेसलिंग वाले चैनल्स भी देखते हैं। (फाइल फोटो)
