-
आमिर खान की दुनियाभर में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। देशभर में एक बड़ी संख्या में लोग पसंद करते हैं। मगर क्या आप जानते हैं बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहलाने वाले आमिर खान बचपन में गर्ल्स स्कूल में पढ़ें हैं। (Source: @amirkhanactor_/instagram)
-
आमिर ने अपने एक इंटरव्यू में बताय था कि बचपन में उनके दोस्तों में लड़के कम और लड़कियां ज्यादा थीं। इसका कारण यह था कि उन्हें घर के पास गर्ल्स स्कूल में पढ़ने के लिए भर्ती कर दिया गया था। (Source: @amirkhanactor_/instagram)
-
आमिर ने अपनी प्राथमिकल शिक्षा जेबी पेटिट स्कूल से की है। यह एक गर्ल्स स्कूल है, मगर इस स्कूल में कक्षा पांचवीं तक लड़के भी पढ़ सकते हैं। (Source: @amirkhanactor_/instagram)
-
यही कारण है कि उनके पेरेंट्स ने उनका एडमिशन इस स्कूल में कराया था। आमिर ने इंटरव्यू में बताया था कि वह इस स्कूल में दूसरी क्लास तक पढ़े हैं।(Source: @amirkhanactor_/instagram)
-
आमिर ने आगे कहा, “मुझे उस स्कूल में बड़ा मजा आता था। जब मैं छोटा था तो अम्मी मुझे कृष्णा बुलाती थी। मुझे मक्खन का भी बहुत शौक था और दूसरा मैं स्कूल में था तो हर वक्त लड़कियों से घिरा रहता था।” (Source: @amirkhanactor_/instagram)
-
दूसरी कक्षा के बाद आमिर ने 8वीं तक की पढ़ाई बांद्रा के सेंट ऐनी हाई स्कूल से की। फिर 9वीं और 10वीं की पढ़ाई माहिम के बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल से और 12 वीं नारसी मोन्जी कॉलेज से पूरी की। (Source: @amirkhanactor_/instagram)
(यह भी पढ़ें: लड़की के रिजेक्ट करने पर आमिर खान ने मुंडवा लिया था सिर, डायरेक्टर भी रह गए थे शॉक) -
आमिर ने अपने इंटरव्यू के दौरान इस बात का भी खुलासा किया की उन्हें बचपन में एक लड़की ने रिजेक्ट कर दिया था, जिसकी वजह से उन्होंने अपना सिर मुंडवा लिया था। (Source: @amirkhanactor_/instagram)
-
आमिर ने कहा, “मैं उस वक्त 17-18 साल का था, जब किसी लड़की ने मेरा दिल तोड़ा था और उस वक्त मैं इतना अपसेट हुआ कि मुझे समझ नहीं आ रहा था मैं क्या करूं। फिजिकल रिएक्शन जरूरी था बहुत मेरे लिए, तो मैंने अपना सिर जाकर मुंडवा लिया।” (Source: @amirkhanactor_/instagram)
-
वहीं, बात करें आमिर खान के वर्कफ्रंट की तो 1973 में आई फिल्म ‘यादों की बारत’ में वो बतौर चाइल्ड एक्टर नजर आए थे। इसके बाद उन्होंने लीड हीरो के तौर पर 1988 में ‘कयामत से कयामत’ तक से डेब्यू किया था। (Source: @amirkhanactor_/instagram)
-
इन दिनों आमिर खान ब्रेक पर हैं। उन्होंने बीते साल रिलीज हुई अपनी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बाद ब्रेक का एलान किया था। ‘लाल सिंह चड्ढा’ के जरिए आमिर ने करीब चार साल बाद पर्दे पर दस्तक दी थी। इस फिल्म के बाद उन्होंने फिर ब्रेक ले लिया है। (Source: @amirkhanactor_/instagram)
(यह भी पढ़ें: Met Gala में दिखा मुकेश अंबानी की बेटी का जलवा, ईशा अंबानी ने ब्लैक आउटफिट में लूटी महफिल)