-

शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस आलिया कुरैशी ने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है। इस फिल्म में आलिया शाहरुख खान की गर्ल गैंग का हिस्सा बनी थी, जिसका नाम जाह्नवी था। (Source: @jhalliverse/instagram)
-
आलिया एक अच्छी एक्टर होने के साथ-साथ एक मॉडल और सिंगर भी हैं। उन्होंने म्यूजिक इंडस्ट्री को ‘लेट मी बी योर गर्ल’, ‘मुक्कदर’ और ‘स्टूपिड गेम्स’ जैसे गाने दिए हैं। (Source: @jhalliverse/instagram)
-
वहीं, फिल्म ‘जवान’ में एक्ट्रेस डांस करते हुए भी नजर आईं है। लेकिन क्या आप जानते हैं इस फिल्म के गाने ‘जिंदा बंदा’ के शूटिंग के दौरान आलिया को चोट लग गई थी। (Source: @jhalliverse/instagram)
-
आलिया ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब शूटिंग चल रही थी तो एक डांसर की डफली उसके हाथ से छूट गई और सीढ़ियों से होती हुई उनके सिर पर गिर गई थी। (Source: @jhalliverse/instagram)
-
सिर पर डफली गिरने से आलिया को चोट लग गई थी, जिसकी वजह से फिल्म के डायरेक्टर एटली ने उन्हें आराम करने को कहा था। लेकिन एक्ट्रेस ने एटली की बात नहीं मानी और पेन किलर खाकर शूटिंग की। (Source: @jhalliverse/instagram)
-
एक्ट्रेस ने कहा, “मैंने दवाईयां लेकर वापस शूटिंग शुरू की क्योकि शाहरुख खान के साथ डांस करने का मौका रोज नहीं मिलता है।” आलिया ने यह भी बताया कि चोट लगने की वजह से वह गानें के कुछ हिस्सों से गायब रही हैं। (Source: @jhalliverse/instagram)
-
बता दें, आलिया कुरैशी जवान से पहले साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म हवा हवाई, वेब सीरीज ‘इटरनली कन्फ्यूज्ड एंड ईगर फॉर लव’ और शॉर्ट फिल्म ‘पॉइजन एप्पल’ में भी नजर आ चुकी हैं। (Source: @jhalliverse/instagram)
(यह भी पढ़ें: जब इस फिल्म से सरकार ने लोगों को सूर्यग्रहण में रखा था सेफ, जानिए क्या था मामला)