-
2001 में आज के ही दिन 14 साल पहले अमेरिका में न्यूयॉर्क के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर आतंकवादी हमला हुआ था। 14 साल बाद भी 9/11 हमले की यादें आज भी हर किसी के जेहन में ताजा हैं। हमले में करीब 3000 लोगों की मौत हुई थी और मरने वालों में 57 देशों के लोग शामिल थे। पूरी इमारत करीब दो घंटे में मलबे में तबदील हो गई थी।
-
हमले के पीछे अलकायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन का हाथ था। यह हमला चार विमानों को हाईजैक करके किया गया था, जिसमें 18 आतंकवादी शामिल थे। इनमें से दो वर्ल्ड ट्रेड सेंटर से टकराए गए थे, जबकि एक से अमेरिका रक्षा विभाग ‘पेंटागन’ को निशाना बनाने की कोशिश की गयी थी।
-
विमान पेंटागन के पास जा गिरा था। चौथा विमान फ्लाईट 93 पेनसिल्वेनिया में दुर्घटनाग्रस्त हुआ। बदला लेते हुए अमेरिका ने 2 मई 2011 को पाकिस्तान के ऐबटाबाद में ओसामा को मार गिराया था। अब वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की जगह पर नई इमारत ‘वन वर्ल्ड ट्रेड सेंटर’ बनाई गई है, जो 104 मंजिला है। इस इमारत के ऑब्जर्वेशन डेक को इसी साल मीडिया के लिए खोला गया।
-
यहां से चारों तरफ 80 किमी दूर तक का नजारा दिखता है। ये इमारत न्यूयॉर्क या मैनहट्टन ही नहीं बल्कि अमेरिका की सबसे ऊंची इमारतों में शुमार हो गई है। इस इमारत को फिर बनाने में 8 साल लगे। इस इमारत का 60 प्रतिशत हिस्सा किराए पर दिया गया है और सरकार ने 2,75,000 वर्ग फीट लेने का करार किया है।