-
नेटफ्लिक्स ने नया डेटा जारी किया है जिसमें बताया है कि इस सप्ताह इंडिया की कौन-कौन सी फिल्में टॉप 10 में रहीं। इनमें सिर्फ 3 फिल्म विदेशी हैं और बाकी भारतीय फिल्मों का दबदबा है। आइए डालते हैं एक नजर: (Photo: Dulquer Salmaan/FB)
-
Lucky Baskhar
इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म लकी बस्कर को दर्शकों ने खूब पसंद किया। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से अधिक का कलेक्शन किया था। नेटफ्लिक्स पर ये 11 देशों में सबसे अधिक देखे जाने वाली 10 फिल्मों में टॉप पर है। (Photo: Netflix) -
Vicky Vidya ka Woh Wala Video
विक्की विद्या का वो वाला वीडियो इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर है जिसे 11 देशों में सबसे अधिक बार देखा गया। राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी स्टारर ये एक कॉमेडी फिल्म है। (Photo: Netflix) -
Amaran
इसी साल 31 अक्टूबर को रिलीज हुई तमिल फिल्म अमरन एक एक्शन फिल्म है जो नेटफ्लिक्स पर 11 देशों में सबसे अधिक देखे जाने वाली 10 फिल्मों में तीसरे स्थान पर है। (Photo: Netflix) -
Jigra
आलिया भट्ट और वेदांग रैना स्टारर फिल्म ‘जिगरा’ भी इस लिस्ट में शामिल है। बांग्लादेश, बहरीन, इंडिया, कुवैत, श्रीलंका, मालदीव, ओमान, पाकिस्तान, कतर, सिंगापुर, UAE,मॉरीशस और नाइजीरिया में नेटफ्लिक्स पर सबसे अधिक देखे जाने वाली 10 फिल्मों में ‘जिगरा’ चौथे स्थान पर है। (Photo: Netflix) नेटफ्लिक्स पर सबसे अधिक बार देखे जाने वाली 10 सीरीज, देखकर हिल जाएगा दिमाग -
Thangalaan
तमिल एक्शन फिल्म थंगालान इस लिस्ट में 5वें स्थान पर है। इस फिल्म साउथ सिनेमा के सुपरस्टार एक्टर्स में से एक विक्रम हैं। उनके साथ पार्वती थिरुवोथु और मालविका मोहनन भी अहम भूमिका में हैं। (Photo: Netflix) -
Sikandar Ka Muqaddar
\सिकंदर का मुकद्दर 29 नवंबर 2024 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। ये फिल्म छठे स्थान पर है जिसे सबसे ज्यादा बार देखा गया है। इस फिल्म में जिमी शेरगिल, अविनाश तिवारी, तमन्ना भाटिया, राजीव मेहता और दिव्या दत्ता जैसे कलाकार अहम भूमिका में हैं। (Photo: Netflix) -
Carry-On
अमेरिकी एक्शन थ्रिलर फिल्म कैरी-ऑन वो 7वीं फिल्म है जिसे नेटफ्लिक्स पर सबसे अधिक बार देखा गया है। हालांकि, ये फिल्म दुनिया के 93 देशों में देखे जाने वाली सबसे अधिक 10 फिल्मों में से सातवें स्थान पर है। (Photo: Netflix) -
Devara: Part 1
तेलुगु एक्शन और ड्रामा फिल्म देवारा: पार्ट 1 ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कलेक्शन किया था। ओटीटी पर भी इसका खूब दबदबा है। ये सबसे अधिक देखी जाने वाली 10 फिल्मों में आठवें स्थान पर है। इस फिल्म में जूनियर एनटीआर, सैफ अली खान, जान्हवी कपूर और प्रकाश राज जैसे सितारे हैं। (Photo: Netflix) -
That Christmas
ब्रिटिश एनिमेटेड फिल्म ‘दैट क्रिसमस’ एक कॉमेडी फिल्म है। ये दुनिया के 86 देशों में नेटफ्लिक्स पर सबसे अधिक देखे जाने वाली 10 फिल्मों 9वें स्थान पर है। (Photo: Netflix) -
Mary
मैरी फिल्म महाकाव्य बाइबिल आधारित है जिसमें यीशु की मां मैरी के बचपन से लेकर नाजरेथ में यीशु के जन्म तक की कहानी दिखाई गई है। ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर ये 6 दिसंबर, 2024 रिलीज हुई थी। इस सप्ताह दुनिया के 83 देशों में नेटफ्लिक्स पर सबसे अधिक देखे जाने वाली ये 10वीं फिल्म है। (Photo: Netflix) नेटफ्लिक्स की 9 भूतिया फिल्में बच्चों को न दिखाएं, हिम्मत है तो अकेले देखें
