-
कोरियन वेब सीरीज अपने अनोखे कंटेंट और जबरदस्त कहानी के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं। खासकर थ्रिलर, साइंस फिक्शन और हॉरर जॉनर की सीरीज दर्शकों को अपनी ओर खींच रही हैं। नेटफ्लिक्स पर 2021 में एक वेब सीरीज ‘स्क्विड गेम’ ने दस्तक दी थी, जिसे दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। ये नेटफ्लिक्स की सुपरहिट और सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज बनी। (Still From Web Series)
-
अब Squid Game का सीजन 2 दस्तक देने को तैयार है। ये सीरीज क्रिसमस के मौके पर यानी 26 दिसंबर को रिलीज होगी। अगर आप Squid Game 2 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, तो 2024 में रिलीज हुई ये कोरियन वेब सीरीज आपको जरूर देखनी चाहिए। यहां हम आपको उन 6 धमाकेदार सीरीज के बारे में बता रहे हैं जो 2024 में रिलीज हुई हैं और जो आपको पूरी तरह से रोमांचित कर देंगी। (Still From Web Series)
-
Gangnam B-Side
Gangnam B-Side एक क्राइम थ्रिलर सीरीज है, जो 2024 में रिलीज हुई। यह सीरीज सियोल के गंगनम इलाके की रातों में घटित होने वाली घटनाओं पर आधारित है। इसमें एक जासूस, एक ब्रोकर और एक प्रॉसिक्यूटर एक साथ काम करते हैं ताकि वे एक ब्लैक कनेक्शन को पकड़े। यह सीरीज Disney+ पर 6 नवंबर से 27 नवंबर 2024 तक रिलीज हुई और दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। अगर आप क्राइम थ्रिलर के शौकिन हैं, तो यह सीरीज जरूर देखें। (Still From Web Series) -
Parasyte: The Grey
अगर आपको हॉरर और साइंस फिक्शन का मिश्रण पसंद है, तो Parasyte: The Grey को देखना न भूलें। यह 2024 में रिलीज हुई एक साइंस फिक्शन हॉरर सीरीज है, जो Parasyte नामक जापानी कॉमिक्स पर आधारित है। इस सीरीज में मानव शरीर पर के अंदर रहने वाले पैरासाइट से संघर्ष को दिखाया गया है। इन जीवों के पास इंसानों को मारने की भूख होती है। यह सीरीज 5 अप्रैल 2024 को Netflix पर रिलीज हुई थी और साइंस फिक्शन और हॉरर का बेहतरीन कॉम्बिनेशन है। (Still From Web Series) -
The Bequeathed
The Bequeathed एक जबरदस्त ऑकुल्ट थ्रिलर सीरीज है, जो 2024 में रिलीज हुई। यह सीरीज एक महिला के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे अपने एक अनजान अंकल से एक कब्रिस्तान विरासत में मिलता है। जैसे-जैसे वह इस कब्रिस्तान में खुदाई करती है, वह कई अंधेरे राज और हत्याओं के मामले में फंस जाती है। यह सीरीज 19 जनवरी 2024 को Netflix पर रिलीज हुई और एक बेहतरीन थ्रिलर का अनुभव प्रदान करेगी। (Still From Web Series) -
Goodbye Earth
Goodbye Earth एक साइंस फिक्शन डिस्टोपियन सीरीज है, जो 2024 में रिलीज हुई। यह सीरीज उस समय पर आधारित है, जब एक बड़ा एस्टेरॉयड पृथ्वी से टकराने वाला होता है और केवल 200 दिन ही बचे होते हैं। एक शिक्षक अपने छात्रों की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास करता है, ताकि वे इस अंत के करीब आकर भी बच सकें। यह सीरीज 26 अप्रैल 2024 को Netflix पर रिलीज हुई और अपनी डिस्टोपियन थ्रिलर जॉनर के लिए बहुत चर्चित हुई थी। (Still From Web Series) -
Blood Free
Blood Free एक साइंस फिक्शन थ्रिलर है, जो 2024 में रिलीज हुई। यह सीरीज उन समयों पर आधारित है, जब इंसान मांस का सेवन करते थे और एक बायोटेक्नोलॉजी कंपनी BF ने आर्टिफिशियल मीट की शुरुआत की। लेकिन जब कंपनी के CEO की एक्टिविटीज पर सवाल उठने लगते हैं, तो लोगों के अंदर एक बगावत का दौर शुरू होता है। यह सीरीज 10 अप्रैल से 8 मई 2024 तक Disney+ पर रिलीज हुई और एक मजबूत साइंस फिक्शन थ्रिलर के रूप में सामने आई। (Still From Web Series) -
The 8 Show
The 8 Show एक ब्लैक कॉमेडी थ्रिलर सीरीज है, जो 2024 में रिलीज हुई। इस सीरीज में आठ पार्टिसिपेंट्स एक अत्यधिक स्ट्रेसफुल गेम में भाग लेते हैं, जहां हर बार मौत के बाद खेल खत्म होता है। यह सीरीज Netflix पर 17 मई 2024 को रिलीज हुई और इसकी दिलचस्प और डरावनी कहानी ने दर्शकों को अपनी ओर खींच लिया। (Still From Web Series)
(यह भी पढ़ें: Pakistan में दिखा इंडियन एंटरटेनमेंट का बोलबाला, Google पर सबसे ज्यादा सर्च की गईं 10 में से ये 8 भारतीय फिल्में-सीरीज)
