-
इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) अवार्ड्स 2025 का आयोजन राजस्थान की राजधानी जयपुर में हुआ। (Photo: Jansatta)
-
इस अवार्ड शो में फिल्म इंडस्ट्री के एक से बढ़कर एक सितारे नजर आएं। (Photo: Jansatta)
-
लेकिन इस फंक्शन में जब बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान पहुंचे तो हर किसी की निगाहें उन्हें पर टिकी रह गई। (Photo: Jansatta)
-
IIFA अवार्ड्स 2025 के लिए शाहरुख खान ऑल ब्लैक लुक कैरी किया था जिसमें वो बेहद ही हैंडसम लग रहे हैं। (Photo: Jansatta)
-
शाहरुख खान ने ब्लैक कलर का ट्राउजर पहना है जिसके साथ, राउंड शेप टी-शर्ट और कोट मैचिंग किया है। (Photo: Jansatta)
-
इसके साथ ही सबसे ज्यादा अट्रैक्टिव उनका डायमंड नेकलेस था जिसकी इस वक्त हर ओर चर्चा हो रही है। (Photo: Jansatta) बोनी कपूर के प्रपोज पर श्रीदेवी ने दिया था ये जवाब, मनाने में लगे थे इतने साल?
-
इस आउटफिट के साथ अभिनेता ने ब्लैक कलर का शूज कैरी किया है। (Photo: Jansatta)
-
काले चश्में में शाहरुख खान का स्वैग देखने को मिल रहा है। (Photo: Jansatta)
-
शाहरुख खान इस आउटफिट में काफी स्मार्ट लग रहे हैं। (Photo: Jansatta)
-
उनके लुक और फिटनेस को देखकर कोई भी नहीं कर सकता है कि वो 59 साल के हो गए हैं। (Photo: Jansatta) IIFA Digital Winners list: OTT बेस्ट फिल्म से सीरीज तक, यहां देखें विनर्स की लिस्ट