-

2026 भारतीय सिनेमा के लिए किसी प्रेशर कुकर साल से कम नहीं होने वाला। बड़े-बड़े फ्रैंचाइजी सीक्वल, पौराणिक महागाथाएं, युद्ध आधारित फिल्में, पॉलिटिकल ड्रामा और नॉस्टैल्जिया से भरी कहानियां, सब एक ही साल बॉक्स ऑफिस पर टकराने वाली हैं। कुछ फिल्मों की रिलीज डेट फिक्स है, कुछ अनुमानित हैं और कुछ अब भी रहस्य बनी हुई हैं। आइए बिना किसी घुमाव-फिराव के जानते हैं 2026 की सबसे ज्यादा चर्चित भारतीय फिल्मों की पूरी लिस्ट। (Still From Film)
-
Border 2
सनी देओल की आइकॉनिक वॉर फिल्म Border का सीक्वल एक बार फिर देशभक्ति का ज्वार लाने को तैयार है। फिल्म में सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह फिल्म बड़े पैमाने पर युद्ध, इमोशन और बलिदान की कहानी कहेगी।
रिलीज: 23 जनवरी 2026
(Still From Film) -
O Romeo
शाहिद कपूर की यह फिल्म एक मल्टी-स्टारर प्रोजेक्ट है, जिसमें नाना पाटेकर, विक्रांत मैसी, अविनाश तिवारी, दिशा पाटनी और तृप्ति डिमरी जैसे दमदार कलाकार शामिल हैं। O Romeo एक इंटेंस ड्रामा मानी जा रही है, जिसकी कहानी और टोन को लेकर काफी उत्सुकता है।
रिलीज: 13 फरवरी 2026
(Still From Film) -
Dhurandhar 2
पहली फिल्म की जबरदस्त सफलता के बाद धुरंधर 2 की कहानी और भी गहरी और खतरनाक बताई जा रही है। अंडरकवर एजेंट हम्ज़ा अली मजारी पाकिस्तान के क्रिमिनल अंडरवर्ल्ड में मिशन पर है। यह फिल्म हाई-स्टेक थ्रिल और जियो-पॉलिटिकल टेंशन से भरपूर होगी।
रिलीज: 19 मार्च 2026
(Still From Film) -
Toxic
यश स्टारर Toxic: A Fairy Tale for Grown-Ups एक पीरियड गैंगस्टर एक्शन थ्रिलर है। कियारा आडवाणी, नयनतारा, हुमा कुरैशी और तारा सुतारिया जैसे नाम इसे एक मेगा-स्केल प्रोजेक्ट बनाते हैं। स्टाइल, हिंसा और पावर प्ले- तीनों का जबरदस्त मिश्रण।
रिलीज: 19 मार्च 2026
(Still From Film) -
Battle of Galwan
सलमान खान इस फिल्म में 2020 के गलवान घाटी संघर्ष पर आधारित किरदार निभा रहे हैं। भारतीय सेना के साहस और बलिदान को दिखाने वाली यह फिल्म देशभक्ति सिनेमा की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक मानी जा रही है।
एक्सपेक्टेड रिलीज: 17 अप्रैल 2026
(Still From Film) -
Alpha
आलिया भट्ट और शरवरी की यह फिल्म एक रॉ, ब्रूटल एक्शन थ्रिलर है। बॉबी देओल निगेटिव रोल में नजर आएंगे। Alpha को फीमेल-लेड एक्शन सिनेमा का बड़ा टर्निंग पॉइंट माना जा रहा है।
एक्सपेक्टेड रिलीज: 17 अप्रैल 2026
(Still From Film) -
Jailer 2
रजनीकांत एक बार फिर जेलर के रूप में लौट रहे हैं। एक्शन, कॉमेडी और स्वैग से भरपूर इस तमिल सीक्वल से साउथ और नॉर्थ, दोनों सर्किट में बड़ी उम्मीदें हैं।
एक्सपेक्टेड रिलीज: 12 जून 2026
(Still From Film)
(यह भी पढ़ें: ओवरडोज ड्रामा से ब्रेक चाहिए? ये तमिल रोम-कॉम फिल्में आपको सुकून देंगी) -
Love & War
रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल की लव ट्राएंगल कहानी युद्ध की पृष्ठभूमि में सेट है। इमोशन, रोमांस और संघर्ष तीनों का ग्रैंड सिनेमैटिक ट्रीट।
एक्सपेक्टेड रिलीज: 14 अगस्त 2026
(Still From Film) -
Fauzi
प्रभास स्टारर Fauzi एक पीरियड एक्शन ड्रामा है। अनूपम खेर और मिथुन चक्रवर्ती जैसे दिग्गज कलाकार इसे और वजनदार बनाते हैं। यह फिल्म देशभक्ति और वीरता की कहानी कहेगी।
एक्सपेक्टेड रिलीज: 15 अगस्त 2026
(Still From Film) -
Cocktail 2
2012 की हिट Cocktail की स्पिरिचुअल सीक्वल में शाहिद कपूर, कृति सेनन और रश्मिका मंदाना नई तिकड़ी के रूप में नजर आएंगे। मॉडर्न रिलेशनशिप और इमोशनल कन्फ्लिक्ट इसकी जान होंगे।
एक्सपेक्टेड रिलीज: सितंबर 2026
(Still From Film) -
Drishyam 3
अजय देवगन एक बार फिर विजय सालगांवकर के रोल में लौटेंगे। दृश्यम 3 में कहानी और भी बड़ी, दांव और भी ऊंचे और खेल और भी खतरनाक होगा।
रिलीज: 2 अक्टूबर 2026
(Still From Film) -
Ramayana Part 1
भारतीय सिनेमा की सबसे महत्वाकांक्षी फिल्मों में से एक। रणबीर कपूर (राम), साई पल्लवी (सीता), यश (रावण) और सनी देओल (हनुमान) के साथ यह फिल्म माइथोलॉजी को नए विजुअल स्केल पर पेश करेगी।
एक्सपेक्टेड रिलीज: 8 नवंबर 2026
(Still From Film) -
King
शाहरुख खान अपनी बेटी सुहाना खान के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। एक हाई-ऑक्टेन एक्शन थ्रिलर, जिसमें दीपिका पादुकोण और अभिषेक बच्चन भी अहम रोल में हैं।
रिलीज: TBA
(Still From Film) -
Jana Nayagan
विजय की आखिरी फिल्म, राजनीति में कदम रखने से पहले। यह पॉलिटिकल एक्शन थ्रिलर सत्ता, सिस्टम और जनता की लड़ाई को दिखाएगी।
रिलीज: TBA
(Still From Film)
(यह भी पढ़ें: सिर्फ लव स्टोरी नहीं, महिलाओं की असली जिंदगी दिखाती हैं ये 7 फिल्में, देखने के बाद बदल जाएगी आपकी सोच)