-
संजय दत्त (Sanjay Dutt) कभी अपनी बहन प्रिया दत्त (Priya Dutt) की शादी से नाखुश थे, लेकिन बाद में उनकी दोनों ही बहनें अपने भाई की शादी से नाराज हो गई थीं। खासकर प्रिया दत्त और संजय दत्त के बीच की दूरियां ज्यादा देखने को मिली थी, जब उन्होंने सजंय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त (Manyata Dutt) के लिए पब्लिकली भाई को फंसा लेने का आरोप लगा दिया था। इसके बाद संजय दत्त बेहद नाराज हो गए थे।
-
बता दें कि, सुनील दत्त और नरगिस के रहते उनके सभी बच्चों में बेहद प्रेम था, लेकिन नरगिस के बाद सुनील दत्त की मौत के बाद से भाई-बहनों के बीच कई मामलों में मतभेद रहा था।
-
संजय दत्त से करीब 19 साल छोटी प्रिया दत्त ने साल 2009 में मान्यता दत्त का अपमान कर दिया था। प्रिया ने कहा था, मान्यता संजय की पत्नी नहीं है और न ही वह सुनील और नरगिस दत्त की बहू है। प्रिया ने कहा था कि इस औरत ने मेरे भाई को फंसा लिया है।
-
बहन के प्रिया के मुंह से पत्नी मान्यता के लिए ऐसी बात सुनकर संजू बाबा नाराज हो गए थे। टीओआई को दिए एक इंटरव्यू में संजय दत्त ने कहा था कि प्रिया की बात को परिवार का बड़ा सदस्य होने के बाद नाते उन्होंने और मान्यता ने उसे माफ कर दिया है। मान्यता नरगिस और सुनील दत्त की बहू है, इसमें कोई दो राय नहीं है।
-
बता दें कि, प्रिया के साथ नम्रता भी संजय की शादी के विरोध में थीं,लेकिन उन्होंने सार्वजनिक तौर पर कभी कुछ नहीं कहा था।
-
बहन से नाराज संजय दत्त ने प्रिया के सरनेम पर भी कटाक्ष कर दिया था। उनका कहना था कि शादी के प्रिया को अपने ससुराल का सरनेम नई जिम्मेदारियां अपनाना चाहिए।
-
बता दें कि, इन दिनों संजय दत्त बहन प्रिया दत्त के साथ दूरियां मिटाकर उनकी पार्टी (कांग्रेस) के लिए प्रचार में साथ खड़े थे।
-
मान्यता और संजय दत्त के दो जुड़वा बच्चे हैं। दोनों का एक बेटी और एक बेटा है।
-
हालांकि, समय के साथ संजय और प्रिया के संबंधों में कड़वाहट कम हुई हैं, लेकिन प्यार कितना बढ़ा ये तो वही जानें।
-
Photos: Social Media
