-
बिग बॉस टेलिविजन के सबसे लोकप्रिय शो में से एक है। तीन महीने तक घर के अंदर बंद घरवाले बाहर की दुनिया से बिल्कुल बेखबर रहते हैं। उनके सारे कारनामें इस दौरान कैमरे में कैद होकर टीवी से लोगों तक पहुंचते हैं। आज हमको बता रहे हैं बिग बॉस के घर से जुड़े 10 दिलचस्प फैक्ट्स।
-
बिग बॉस का घर बहुत बड़ा है इसलिए ये संभव नहीं कि पूरे घर की सफाई अकेले घरवाले कर सकें। इसलिए हफ्ते में एक बार घर के अंदर हेल्पिंग स्टाफ भेजा जाता है। क्योंकि बिग बॉस के घर में बाहर के लोगों से संपर्क रखने पर मनाही है इसलिए इस दौरान सभी घरवालों को लॉन एरिया में भेज कर घर लॉक कर दिया जाता है।
बिग बॉस का पूरा घर कैमरे की नजर में है। सिर्फ बाथरूम और टॉयलेट दो ही ऐसी जगह हैं जो कैमरे की नजर से दूर हैं। -
घर के अंदर एक स्मोकिंग जोन भी है। जब किसी को घर के अंदर सिगरेट पीनी होती है तो उसे घर के इसी हिस्से में आना होता है। आमतौर पर स्मोकिंग जोन को बहुत ज्यादा टीवी पर नहीं दिखाया जाता लेकिन अगर वहां कुछ रोचक होता है तो उसे टेलिकास्ट किया जा सकता है।
-
पूरे घर में कई जगह आइने लगाए गए हैं। जब प्रतिभागी इन आइनों के आगे तैयार हो रहे होते हैं तब आइनों के पीछे खड़े कैमरामैन उन्हें शूट कर रहे होते हैं।
-
शहर से दूर बने इस घर में कई बार कीड़े, मकोड़े और कई बार सांप तक निकलने का डर बना रहता है।
घर के अंदर किसी भी प्रकार की किताब ले जाने पर मनाही है। यहां तक कि कोई धार्मिक किताब भी अंदर नहीं ले जा सकते। जरूरत पड़ने पर अंदर ही किताब उपलब्ध कराई जाती है। बिग बॉस के घर की साइनिंग अमाउंट 8 लाख रुपए है। अगर कोई पहले हफ्ते में भी घर से बाहर हो जाता है तो भी उसे कम से कम इतनी रकम दी जाएगी। तो वहीं दूसरी ओर अगर कोई प्रतिभागी बीच में शो छो़ड़ता है तो उसे फाइन देना होगा। ये फाइन 2 करोड़ रुपए तक हो सकता है। -
पूरे घर में कोई घड़ी नहीं है। साथ ही घर के अंदर बाहर से घड़ी लेकर जाने पर भी मनाही है। घरवालों का बाहर की दुनिया से किसी प्रकार को कोई रिश्ता नहीं रहता। उन्हें बाहर के समय तक का अंदाजा नहीं रहता।
-
वैसे घर में शराब पर रोक नहीं है। घर में जो लोग शराब पीना चाहते हैं उन्हे फ्रूट जूस के पैकेट में रखकर उपलब्ध कराई जाती है।
-
कई बार घरवाले बिग बॉस के घर में भूत जैसी किसी चीज की शिकायत कर चुके हैं। यहां तक की क्रू मेंबर्स ने भी घर में अजीब सी दिखने वाली औरत के देखे जाने की बात स्वीकारी है।