-
भारतीय सिनेमा आमतौर पर ड्रामा, एक्शन और रोमांस के लिए जाना जाता है, लेकिन साइंस फिक्शन में भी भारतीय फिल्में समय-समय पर अपनी छाप छोड़ती रही हैं। भले ही हॉलीवुड इस जॉनर पर हावी हो, लेकिन भारतीय फिल्मों ने भी अपनी कल्पनाशक्ति से टाइम ट्रैवल, रोबोटिक्स, और एलियन जैसी अवधारणाओं को प्रस्तुत किया है। आइए जानते हैं 10 ऐसी भारतीय साइंस फिक्शन फिल्मों के बारे में जिन्होंने विज्ञान और कल्पना को शानदार तरीके से मिलाया। (Still From Film)
-
Mr. X in Bombay (1964)
भारतीय विज्ञान-कथा फिल्मों की शुरुआती कड़ी में शामिल Mr. X in Bombay एक रोमांटिक साइंस फिक्शन फिल्म थी। कहानी एक वैज्ञानिक की असफल एक्सपेरिमेंट से शुरू होती है, जो एक आदमी को अदृश्य बना देती है। इसके बाद फिल्म में रोमांस और रोमांच का अनोखा संगम देखने को मिलता है। (Still From Film) -
Mr. India (1987)
अगर बात भारतीय साइंस फिक्शन फिल्मों की हो, तो Mr. India को भुलाया नहीं जा सकता। अदृश्य होने वाली घड़ी, मोगैंबो का खतरनाक प्लान और अनाथ बच्चों की प्यारी दुनिया – यह फिल्म आज भी भारतीय दर्शकों के दिलों में बसी हुई है। (Still From Film) -
Koi… Mil Gaya (2003)
यह भारत की पहली एलियन आधारित फिल्म थी, जिसमें “जादू” नाम का एलियन दुनिया भर में फेमस हुआ। इस फिल्म में रोहित और एलियन के बीच की दोस्ती दिखाई गई, जो भारतीय सिनेमा में साइंस फिक्शन की एक नई लहर लेकर आई। (Still From Film) -
Enthiran (2010)
रजनीकांत और ऐश्वर्या राय की यह फिल्म भारत की सबसे बड़ी साइंस फिक्शन फिल्मों में से एक है। इसमें एक साइंटिस्ट द्वारा बनाए गए रोबोट ‘चिट्टी’ की कहानी दिखाई गई, जो इंसानी भावनाएं महसूस करने लगता है और फिर परिस्थितियां बेकाबू हो जाती हैं। (Still From Film) -
Indru Netru Naalai (2015)
तमिल सिनेमा की इस शानदार साइंस फिक्शन फिल्म में टाइम ट्रैवल को बेहद मजेदार तरीके से पेश किया गया है। जब दो आम आदमी एक टाइम मशीन के जरिए अपने फायदे के लिए समय के साथ छेड़छाड़ करते हैं, तो उनकी जिंदगी में भूचाल आ जाता है। (Still From Film) -
24 (2016)
तमिल फिल्म 24 एक शानदार टाइम ट्रैवल कहानी है, जिसमें एक वैज्ञानिक समय यात्रा करने वाली घड़ी बनाता है। उसका दुष्ट जुड़वां भाई इस घड़ी पर कब्जा करना चाहता है, जिससे पूरी कहानी एक हाई-स्टेक्स ड्रामा में बदल जाती है। (Still From Film) -
Android Kunjappan 5.25 (2019)
मलयालम फिल्म Android Kunjappan 5.25 तकनीक और मानवीय भावनाओं के अनोखे मिश्रण को दिखाती है। जब एक बुजुर्ग व्यक्ति को देखभाल के लिए रोबोट दिया जाता है, तो वह उसे अपनाने से इनकार कर देता है। लेकिन धीरे-धीरे, उनके बीच एक अनोखा रिश्ता बनता है। (Still From Film) -
Cargo (2019)
यह एक बेहद अनोखी साइंस फिक्शन फिल्म है, जिसमें एक स्पेसशिप पर आत्माओं का पुनर्जन्म और उनका ट्रांजिशन दिखाया गया है। यह कहानी सिर्फ विज्ञान नहीं, बल्कि मानवीय संवेदनाओं को भी गहराई से छूती है। (Still From Film) -
Adbhutham (2021)
तेलुगु साइंस फिक्शन फिल्म Adbhutham की कहानी दो ऐसे लोगों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो आत्महत्या करने वाले होते हैं, लेकिन उनके मोबाइल नंबर एक जैसे होते हैं। वे एक-दूसरे से जुड़ जाते हैं, लेकिन उन्हें एक बड़ा रहस्य पता चलता है, जो पूरी फिल्म को दिलचस्प मोड़ देता है। (Still From Film) -
Maanaadu (2021)
तमिल सिनेमा की यह फिल्म एक टाइम लूप पर आधारित पॉलिटिकल एक्शन थ्रिलर है। फिल्म का हीरो और एक पुलिस अधिकारी बार-बार एक ही दिन को जीते रहते हैं, और हर बार उन्हें परिस्थितियों को बदलने का मौका मिलता है। (Still From Film)
(यह भी पढ़ें: 1977 में अंतरिक्ष में एलियंस के लिए भेजे गए थे गानों के रिकॉर्ड्स, लिस्ट में भारतीय गीत भी शामिल, 48 साल बाद भी जारी है यात्रा!)
