-
साल 2024 हिंदी सिनेमा के लिए बेहद खास रहा है। इस साल कई बड़ी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया, जिससे यह साबित हो गया कि दर्शकों का फिल्मों के प्रति प्यार अभी भी बरकरार है। यहाँ हम बात कर रहे हैं 2024 की उन टॉप 10 हिंदी फिल्मों की, जिन्होंने अपने ओपनिंग वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई की है। (Still From Film)
-
स्त्री 2
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ ने धमाकेदार ओपनिंग की। अपने 4-दिन के लंबे वीकेंड में इस फिल्म ने ₹193 करोड़ की रिकॉर्डतोड़ कमाई की, जिसकी वजह से ये इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई। (Still From Film) -
सिंघम अगेन
रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी ‘सिंघम अगेन’ अजय देवगन की सुपरहिट कॉप फ्रैंचाइजी की तीसरी फिल्म है। फिल्म ने अपने पहले वीकेंड में ₹121.75 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया, जिससे यह दूसरे स्थान पर आ गई। (Still From Film) -
भूल भुलैया 3
अक्षय कुमार और कार्तिक आर्यन की हॉरर-कॉमेडी ‘भूल भुलैया 3’ ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई। इस फिल्म ने अपने ओपनिंग वीकेंड पर ₹110.20 करोड़ की कमाई की, जो इसे इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर ले आई। (Still From Film) -
फाइटर
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की एक्शन-थ्रिलर ‘फाइटर’ का भी प्रदर्शन शानदार रहा। 4-दिन के लंबे वीकेंड में इस फिल्म ने ₹105 करोड़ की कमाई की। (Still From Film) -
शैतान
इस लिस्ट में पांचवे स्थान पर है ‘शैतान,’ जो अपने अलग कहानी और एक्टिंग के लिए चर्चित रही। फिल्म ने अपने ओपनिंग वीकेंड पर ₹54.50 करोड़ का कलेक्शन किया। (Still From Film) -
बड़े मियां छोटे मियां
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की इस एक्शन-कॉमेडी फिल्म ने अपने 4-दिन के वीकेंड में ₹39.75 करोड़ की कमाई की। फिल्म को बड़े पैमाने पर रिलीज किया गया और इसे दर्शकों ने खूब सराहा। (Still From Film) -
बैड न्यूज
‘बैड न्यूज’ ने पहले वीकेंड में ₹29.85 करोड़ का अच्छा खासा कलेक्शन किया। इसके हटके कॉन्सेप्ट और अभिनय ने इसे दर्शकों के बीच लोकप्रिय बना दिया। (Still From Film) -
क्रू
‘क्रू’ फिल्म ने अपने ओपनिंग वीकेंड पर ₹29.75 करोड़ की कमाई की। फिल्म की कहानी और स्टारकास्ट ने इसे खास बनाया और दर्शकों ने इसे पसंद भी किया। (Still From Film) -
तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया
रोमांटिक फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ ने अपने पहले वीकेंड पर ₹26.50 करोड़ का कलेक्शन किया। रोमांस से भरपूर इस फिल्म ने युवा दर्शकों के दिलों में जगह बनाई। (Still From Film) -
आर्टिकल 370
सामाजिक मुद्दों पर आधारित इस फिल्म ने अपने पहले वीकेंड में ₹22 करोड़ की कमाई की। इस फिल्म की कहानी और प्रस्तुति ने दर्शकों को प्रभावित किया और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रही। (Still From Film)
(यह भी पढ़ें: 36वें जन्मदिन पर वायरल हो रही हैं इस क्रिकेटर की बचपन की अनदेखी तस्वीरें, क्या आप पहचान पाए ‘चीकू’ को?)
