टीवी चैनल पर डिबेट के दौरान समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता ने एंकर को गोदी मीडिया का सरताज बताया तो उन्होंने अनोखे तरीके से इसका जवाब दिया।आमिश देवगन ने एक दस्तावेज टीवी पर दिखाकर कहा कि कैसे-कैसे किसान आंदोलन और दिल्ली हिंसा की स्क्रिप्ट लिखी गई थी। एंकर का कहना था कि जब बात देश की हो तो उन्हें भी चीजें तलाशकर संजोनी पड़ती है।

दरअसल, समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने एंकर आमिश देवगन पर तीखा हमला बोला था। उनका कहना था कि एंकर सरकार की चाटुकारी करने के लिए सारी सीमा लांघ चुके हैं। उन्हें गोदी मीडिया के पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित करना चाहिए। प्रवक्ता ने कहा कि एंकर कितनी मेहनत कर रहे हैं कि इस बात पर भी उन्होंने रिसर्च कर डाली कि गोदी मीडिया शब्द कहां से आया।

देवगन ने कहा, जिस तरह से भारत को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है, उसमें उनका दायित्व बनता है कि वह रिसर्च करके चीजें लोगों के सामने पेश करें। उन्होंने टीवी पर एक दस्तावेज दिखाकर कहा कि इसमें हर तारीख के हिसाब से लिखा गया है कि किस दिन क्या करना है। क्या देश के हित की रक्षा करना उनका दायित्व नहीं है।

गौरतलब है कि पॉप स्टार रेहाना, ग्रेटा थनबर्ग समेत दुनियाभर की कई सेलिब्रिटीज ने किसानों को अपना समर्थन दिया है। उनका मानना है कि मोदी सरकार की रवैया किसानों के प्रति ठीक नहीं है। दरअसल, रेहाना द्वारा सीएनएन का किसान आंदोलन से जुड़ा एक लेख ट्वीट किए जाने के बाद कई अन्य सेलिब्रिटीज ने भी किसानों के सपोर्ट में ट्वीट किए थे। पॉप स्टार ने सबसे पहले ट्वीट करके लिखा था, ”हम इस बारे में क्यों नहीं बात कर रहे हैं? हैशटैग फार्मर प्रोटेस्ट।”

सीएनएन के लेख में लिखा गया था कि किसानों और पुलिस की झड़प के बीच नई दिल्ली के आसपास भारत ने इंटरनेट बंद किया। रेहाना के किसान आंदोलन का समर्थन करने पर भारत की मशहूर हस्तियों ने भी करारा जवाब दिया था। इन हस्तियों में राजनेता, बॉलीवुड इंडस्ट्री के कलाकार, क्रिकेटर्स आदि शामिल हैं। इसके अलावा, भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी दो टूक कहा है कि किसी भी मुद्दे पर कोई कॉमेंट करने से पहले तथ्यों की जांच की जानी चाहिए।