अपने निर्देशक दोस्त करण जौहर के समर्थन में फिल्मकार अनुराग कश्यप आगे आए हैं और हैरानी जताई कि पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध लगाकर आतंकवाद से किस तरह से मुकाबले की बात हो रही है। कश्यप ने संवाददाताओं से कहा, ”करण जौहर ने बहुत अच्छी चीज कही है। अगर आप फवाद खान को वापस भेजना चाहते हैं तो ठीक है लेकिन इसके बाद आप और कौन सा कदम उठाएंगे? आप मुझे पांच ऐसे कदम के बारे में बताएं जो इसके बाद उठाया जाएंगे?’’

कश्यप ने इस मुद्दे पर पूछे जाने पर कहा , ”क्या उन्हें वापस भेजकर समस्या सुलझ जाएगी? उन्हें वापस भेजने के बाद आपका अगला कदम क्या होगा। कम से कम मुझे बताएं कि अगले पांच कदम कौन से होंगे।”

गौरतलब है उरी में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ती तल्खी के बीच राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान की अपकमिंग मूवी ‘ऐ दिल है मुश्किल’ की रिलीज नहीं होने देने की धमकी दी है। एमएनएस नेता शालिनी ठाकरे ने कहा है कि वो पाकिस्तानी कलाकारों की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ और ‘रईस’ हिन्दुस्तान में रिलीज होने नहीं देंगी। साथ ही पाक आर्टिस्ट के साथ कोई भी फिल्म देश में नहीं बनाने देंगे। फिल्म ‘रईस’ में पाकिस्तानी अभिनेत्री है। शालिनी के अलावा एमएनएस नेता अमेय खापेकर ने भी धमकी दी है कि सभी पाकिस्तानी एक्टर और कलाकार 48 घंटे में भारत छोड़ दें। खापेकर ने कहा है कि अगर पाकिस्तानी कलाकार भारत नहीं छोड़ते हैं तो वो खुद उन्हें पकड़कर बाहर करेंगे और पीटेंगे भी। माना जा रहा है कि इस धमकी से कई फिल्मों पर असर पड़ सकता है। एमएनएस नेता ने धमकी देते हुए कहा है- ‘पाकिस्तानी कलाकार तो मार खाएंगे ही, साथ में जो यहां प्रोड्यूसर और डायरेक्टर हैं, उनको भी पीटेंगे।’

धमके बाद अभिनेता फवाद खान वापस पाकिस्तान चले गए। खबरों की मानें तो फिलहाल उनका वापस लौटने का कोई प्लान नहीं है। बता दें कि जिन पाकिस्तानी कलाकारों देश छोड़ने के लिए अल्टिमेटम दिया गया था। उनमें फवाद का नाम सबसे ऊपर था। फिल्म ऐ दिल है मुश्किल के किसी भी प्रमोश्नल इवेंट का हिस्सा नहीं थे।