पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य में बैंकों के कामकाज का समय बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा, “हम कल से राज्य में बैंकों के कामकाज का समय बढ़ा रहे हैं। यह कल यानी गुरुवार शाम 5 बजे तक काम करेगा।” बैंकों का कामकाज का समय बढ़ने से आम लोगों को सहूलियत होगी और उन्हें ज्यादा सेवाएं मिल सकेंगी। बुधवार को दुर्गापुर में 400 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का का शिलान्यास करने के बाद सीएम ने यह घोषणा की

उन्होंने कहा कि बैंकों का समय बढ़ाए जाने से लोगों का काम ज्यादा हो सकेगा। साथ ही बैंकों पर भी कम भार पड़ेगा। उन्होंने कहा कि राज्य में युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए कई उद्योग लगाए जाएंगे। इसके लिए निवेश का वातावरण बनाया जा रहा है। एक हाई पावर कमेटी बनाई गई है, जो इसमें आ रही सभी तरह की समस्याओं का समाधान पेश करेगी। एमएसएमई में एक करोड़ लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि देश में फिलहाल सबसे ज्यादा बेरोजगारी है, लेकिन बंगाल में 40 फीसदी गरीबी घटी है।

राज्य में डाटा सेंटर इंडस्ट्री लगाया जाएगा. बंगाल डाटा हैंडलिंग और स्टोरेज के मामले में पूर्व भारत, बांग्लादेश, नेपाल और भूटान जैसे देश की आवश्यकता पूर्ति करेगा। अगले पांच साल में 400 मेगावाट टाटा सेंटर खुलेगा और 20 हजार करोड़ निवेश होगा।. उन्होंने कहा कि दुआरे सरकार 2 लाख का आंकड़ा पार कर गया है।

बताया कि राज्य में 4 करोड़ लोगों का टीकाकरण हो चुका है। फिलहाल सरकार कोरोना की तीसरी लहर पर नजर रखे हुए है और पूरी तैयारी कर रही है। कहा कि सभी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा, ताकि सभी सुरक्षित रहें और कोरोना मुक्त हो सकें।

उन्होंने बताया कि वैक्सीन केंद्र सरकार से आ रही है। इसके आने पर सभी को यह दी जाएगी। शहरी इलाके में 75 फीसदी वैक्सीनेशन पूरा हो गया है। बच्चों के लिए 10 हजार बेड तैयार हो गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सभी को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में तेजी से प्रयास कर रही है। सरकार सभी नागरिकों को वैक्सीन लगवाने और कोविड प्रोटोकाल का पालन करवाने के लिए दृढ़ता से कोशिश कर रही है।