संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) ने आतंकियों की नई सूची जारी की है। पाकिस्तान के कुल 139 कुख्यात लोगों के नाम इसमें शामिल हैं, जिनमें भारत का मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम और लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का मुखिया हाफिज सईद भी है। सईद 26/11 मुंबई आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड भी है। पाकिस्तान के सबसे पुराने अखबार ‘डॉन’ में भी इस खबर की पुष्टि की गई है। सूची में शामिल 139 पाकिस्तानियों की पहचान मुल्क में रहने वाले, बाहर रहकर देश में आतंकी गतिविधियों और साजिशों को रचने वाले और आतंकी संगठनों से नाता रखने वालों के तौर पर हुई है।
डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, यूएन ने इस संबंध में दाऊद के रावलपिंडी और कराची में जारी किए गए पाकिस्तानी पासपोर्ट जब्त किए हैं। यह भी कहा गया कि कराची के नूराबाद स्थित पहाड़ी इलाके में दाऊद का एक बंगला भी है। एलईटी के सरगना सईद के बाद इस सूची में आतंकी संगठन के मीडिया कॉन्टैक्ट हाजी मोहम्मद याहया मुजाहिद और उसके दो सहयोगियों अब्दुल सलाम व जफर इकबाल के नाम हैं। ये तीनों ही इंटरपोल के रडार पर हैं।
यूएनएससी की इस सूची में एलईटी के अलावा अल-मंसूरियन, पासबान-ए-कश्मीर, पासबान-ए-अल्हे हातिद, जमात-उद-दावा और फलाह-ए-इंसानियत फाउंडेशन को कुख्यात संगठनों के रूप में रखा गया है। यहां तक कि मंगलवार (तीन अप्रैल) को अमेरिका ने सईद की राजनीतिक पार्टी मिल्ली मुस्लिम लीग (एमएमएल) को भी इस सूची में शामिल किया है।
यूएन की आतंकियों से संबंधित इस सूची में पहले नंबर पर अल-कायदा के मुखिया अयमान अल-जवाहिरी का नाम है, जो 9/11 आतंकी हमलों के मास्टरमाइंड ओसामा बिन लादेन के बाद उसकी जगह पर है। डॉन की खबर में संयुक्त राष्ट्र के हवाले से कहा है कि अल-जवाहिरी अभी भी अफगानिस्तान-पाकिस्तान सीमा के आसपास कहीं छिपा हुआ है।
वहीं, इस सूची में रमजी मोहम्मद बिन अल-शीबा दूसरे नंबर पर है। उसके पास फिलहाल यमन की नागरिकता है। कराची में उसे गिरफ्तार किए जाने के बाद अमेरिका के हवाले कर दिया गया था।