केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपने मंत्रालय के अगले 100 दिनों का एजेंडा पेश कर दिया है। गडकरी के मुताबिक अगले कुछ दिनों में 15 लाख करोड़ रुपए खर्च करके 22 ग्रीन एक्सप्रेस वे बनवाएंगे जाएंगे। राजमार्गों में 15 लाख करोड़ रुपए खर्च खादी और माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज (एमएसएमई) उत्पादों का वैश्वीकरण करने की योजना है। सरकार जीडीपी विकास दर को बढ़ाने पर भी जोर देगी।

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय तथा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उपक्रम (एमएसएमई) मंत्रालय का कार्यभार संभालने के बाद न्यूज एजेंसी पीटीआई को गडकरी ने अपना पहला इंटरव्यू दिया। उन्होंने कहा कि सरकार ने अपना एजेंडा तय कर लिया है हमरा लक्ष्य हाइवे और एमएसएमई पर निवेश कर देश की आर्थिक ग्रोथ को बढ़ाना है। उन्होंने कहा ‘हाइवे को लेकर सरकार का ब्लू प्रिंट पहले से ही तैयार है। हमने राजमार्गों पर कम से कम 15 लाख करोड़ रुपए खर्च करने की योजना बनाई है। इनमें 22 ग्रीन एक्सप्रेसवे, अगले 100 दिनों में रुके प्रोजेक्ट्स की फिर से शुरुआत और पॉवर ग्रिड की तर्ज पर सड़कों का ग्रिड तैयार करना शामिल है।’

गडकरी ने बताया ‘मेरे पिछले कार्यकाल में मुझे सड़क परिवहन और राजमार्ग, शिपिंग, जल संसाधन, गंगा कायाकल्प और नदी विकास मंत्रालयों का प्रभार मिला था उन सभी मंत्रालयों के कामकाज में 17 लाख रुपए खर्च हुए जिनमें से 11 लाख तो सिर्फ राजमार्गों पर खर्च किए गए।’

100 दिनों में रुके प्रोजेक्ट्स पर फिर काम होगा शुरू: गडकरी ने कहा कि अगले 100 दिनों में उन प्रोजेक्ट्स पर फिर से काम शुरू हो जाएगा। इनमें वह प्रोजेक्ट्स भी शामिल हैं जो आईएलएफएंडएस के अन्तर्गत आते हैं। मैंने मंगलवार (4 जून 2019) को ही रुके हुए प्रोजेक्टर की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान पाया गया कि कुल प्रोजेक्ट्स में से 225 प्रोजेक्ट्स ऐसे थे जो वित्तीय कारणों की वजह से रुके हुए थे। लेकिन इस समस्या को दूर कर दिया गया है। अब वित्तीय सिर्फ 25 से 25 प्रोजेक्ट्स ही ऐसे हैं जिनका काम अभी भी रुका हुआ है अगले 100 दिनों में इनपर भी काम शुरू हो जाएगा।

सड़क दुर्घटनाओं को कम करने की योजना: केंद्रीय मंत्री ने कहा ‘सीमावर्ती क्षेत्रों में 17 ऐसी राजमार्ग परियोजनाएं हैं जो हवाई पट्टी का भी काम करेंगी। इनमें से 13 परियोजनाओं का काम लगभग पूरा हो चुका है। गडकरी ने कहा कि सरकार की योजना सड़क दुर्घटनाओं को कम करने की भी है। इसके लिए विभिन्न स्पॉट को नोटिस में लिया गया है जहां ज्यादा एक्सीडेंट होते हैं। इन स्पॉट में उन कमियों को दूर किया जाएगा जिनकी वजह से एक्सीडेंट होते हैं।’

विकास ने जाति धर्म की राजनीति को पीछे छोड़ा: बीजेपी की लोकसभा चुनाव में शानदार जीत पर उन्होंने कहा कि ‘मतदाताओं ने जाति, धर्म भाषा से ऊपर उठकर इस बार भी मतदान किया। लोगों को सिर्फ विकास चाहिए जो कि भारतीय जनता पार्टी की जीत की मुख्य वजहों में से एक है।’