Tunisha Sharma Funeral: टीवी शो अलीबाबा शो में मुख्य भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री तुनिशा शर्मा (Tunisha Sharma) की मौत के बाद से ही टीवी इंडस्ट्री गम में डूबी हुई है। महज 20 साल की उम्र में तुनिशा (Tunisha Sharma) के इस दुनिया को अलविदा कहने पर कोई यकीन नहीं कर पा रहा है।

वहीं अभिनेत्री के परिवार के दुख का तो अंदाजा लगाना भी मुश्किल है। एक्ट्रेस की मौत के मामले में अब तक पुलिस 17 लोगों के स्टेटमेंट ले चुकी है जबकि को-स्टार शीजान खान (Sheezan Khan) को चार दिन की कस्टडी में लिया गया है।

तुनिशा के मामा ने दी मुखाग्नि

वहीं गोड़देव शमशान घाट में तुनिशा के मामा ने उनका का अंतिम संस्कार किया। इस दौरान अपनी इकलौती बेटी को देख मां रो-रोकर बुरा हाल था और वह बेहोश भी हो गईं, जिन्हें परिवार के लोगों ने संभाला। बता दें कि तुनिशा अपने माता-पिता की इकलौती बच्ची थी। तुनिशा के पिता पहले ही इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। ऐसे में एक्ट्रेस की मां बिलकुल अकेली पड़ गई हैं।

तुनिशा की मां का रो-रो कर बुरा हाल

तुनिशा की मां का एक वीडियो सामने आया है। जिसे देखकर आप भी इमोशनल हो जाएगें। वीडियो में हम देख सकते हैं कि कैसे तुनिषा मां अपनी बेटी की बॉडी देखने के बाद सदमे में चली गईं और बेहोश हो गईं। दरअसल कल यानी सोमवार की रात एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा की मां अपने परिवार के साथ बेटी की डेड बॉडी देखने हॉस्पिटल पहुंची थी। अस्पताल से बाहर आते हुए निशा की मां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बाहर आते हुए तुनिशा की मां दो लोगों का सहारा लेकर आती नजर आईं। उनकी हालत काफी खराब लग रही थी। बेटी की डेड बॉडी देखने के बाद तुनिशा की मां बेसुध दिखाई दीं।

अंतिम संस्कार में पहुंची शीजान की मां और बहन

बता दें कि तुनिशा के अंतिम संस्कार में शीजान खान की मां और बहनें भी एक्ट्रेस को अंतिम विदाई देने पहुंची हैं। इस दौरान तीनों को रोते हुए देखा गया। तुनिशा की शीजान की बहनों संग अच्छी बॉन्डिग थी। तुनिशा अक्सर उनके साथ तस्वीरें व वीडियो शेयर करती रहती थीं।

कैसे हुई थी तुनिशा शर्मा की मौत

बता दें कि तुनिशा शर्मा ने 24 दिसंबर को अपने को-स्टार शीजान खान के मेकअप रूम में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी। तुनिशा के आत्महत्या करने के बाद उनकी मां ने शीजान पर कई गंभीर अरोप लगाए हैं। एक्ट्रेस की मां के मुताबिक शीजान के उकसावे की वजह से ही उनकी बेटी ने ऐसा कदम उठाया है। तुनिशा की मां की शिकायत पर शीजान के खिलाफ धारा 306 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। तुनिशा की मौत की वजह शीजान संग ब्रेकअप बताई जा रही है। 15 दिन पहले ही तुनिशा का ब्रेकअप हो गया था। जिसके कारण वह काफी परेशान थीं।