टीम इंडिया विराट कोहली के नेतृत्व में इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है और इस दौरे के पहले ही मुकाबले में भारत को 4 रन से हार का सामना करना पड़ा है। तीन मैचौं की टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में 21 नवंबर को विराट सेना रोमांचक मुकाबले में हारकर 1-0 से पिछड़ गई है। ऐसे में टीम इंडिया का आगाज तो अच्छा नहीं हुआ लेकिन भारत वापसी करने में माहिर है। इस सीरीज के बाद भारत को 6 दिसंबर से मेजबान टीम के साथ 4 टेस्ट मुकाबलों की सीरीज भी खेलनी हैा जिसके लिए ऑस्ट्रेलिया ने पहले दो मैच के लिए 14 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है।

इस टीम की सबसे खास बात है कि इसमें विक्टोरिया के बल्लेबाज मार्कस हैरिस को शामिल किया गया है वहीं अनुभवी खिलाड़ी मैट रेनशॉ को नजरअंदाज किया गया है। वहीं हैरिस के चयन पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि उनका प्रदर्शन हाल के दिनों में शानदार रहा है जिसकी बदौलत उन्हें टीम में शामिल किया गया है। वहीं खबरों की मानें तो मुकाबले से कुछ दिन पहले ही एक बार फिर 12 सदस्यीय टीम की भी घोषणा की जाएगी।

गौरतलब है कि टी-20 सीरीज में 1-0 से पिछड़ने के बाद 23 नवंबर को होने वाले दूसरे मुकाबले में विराट सेना के धुरंदर सीरीज को 1-1 से बराबरी पर लाना चाहेंगे वहीं ऑस्ट्रेलिया सीरीज पर कब्जा करने के लिहाज से इस मुकाबले में उतरेगी।

ऑस्ट्रेलिया टीम : एरॉन फिंच, पैट कमिंस, पीटर हैंड्सकॉम्ब, मार्कस हैरिस, जोश हाजलेवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, शॉन मार्श, टिम पेन (कप्तान, विकेटकीपर), मिशेल स्टॉर्क, क्रिस ट्रीमेन, पीटर सिडल ।