Suzuki Gixxer 250 Launch Date: सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया भारतीय बाजार में अपनी नई बाइक Suzuki Gixxer 250 को लांच करने जा रही है। कंपनी ने अपनी इस बाइक का एक टीजर इमेज भी जारी किया है। जानकारों का मानना है कि इस टीजर इमेज के अनुसार कंपनी Suzuki Gixxer 250 को आगामी 20 मई को लांच कर सकती है।

अगर इस टीजर इमे​ज की बात करें तो कंपनी ने इसमें नए डिजाइन के फ्रंट हेडलैंप का इस्तेमाल किया है। फिलहाल कंपनी इसके नेक्ड मॉडल को भारतीय बाजार में लांच करेगी। इसके फुली फेयर्ड मॉडल को कंपनी बाद में लांच कर सकती है। इस बाइक का डिजाइन अपने बड़े सिब्लिंग GSX-S1000 से प्रेरित है।

कंपनी ने इसके बॉडी को काफी मसक्यूलर और नए डिजाइन से सजाया है। इस बाइक में अपराइट राइडिंग पोजिशन दिया गया है। हालांकि इस बाइक की तकनीक के बारे में कंपनी द्वारा आधिकारिक रूप से कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि सुजुकी इस बाइक में 249 सीसी की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त एयर कूल्ड इंजन का इस्तेमाल कर सकती है। इसके अलावा इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स को शामिल किया जाएगा।

इसके अलावा इस बाइक के फ्रंट में टेलेस्कोपिक फॉर्क और पिछले हिस्से में मोनोशज्ञॅक सस्पेंशन का प्रयोग किया जा सकता है। नई Suzuki Gixxer 250 में कंपनी डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम का भी प्रयोग कर सकती है। इसके अलावा इस बाइक में LED हेडलैंप, टेल लाइट, LED टर्न इंडिकेटर, स्लीपर क्लच, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स को भी शामिल किया जा सकता है।