बॉलीवुड स्टार और गुरदासपुर से बीजेपी सांसद सनी देओल पहाड़ों पर छुट्टी मनाने पहुंचे तो उनके संसदीय क्षेत्र के लोग भड़क उठे। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो अपलोड किया। सनी हिमाचल प्रदेश की पहाड़ियों में अपनी छुट्टियां एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं। हालांकि यह वीडियो एक साल पुराना है और सनी देओल ने इसके कैप्शन में भी इसकी जानकारी दी है। लेकिन लोगों को यह वीडियो देखकर लग रहा है कि जैसे वह हाल फिलहाल ही हिमाचल घूमने निकले हैं। इस वजह से उन्होंने बीजेपी सांसद को ट्रोल भी किया।

वीडियो में उन्होंने यह तो नहीं बताया कि वह किस जगह पर हैं लेकिन उन्हें वीडियो में यह कहते सुना गया कि वह काजा की तरह जा रहे हैं। बीजेपी सांसद ने वीडियो इस वीडियो को Missing freedom #freedom. This is a year old video कैप्शन के साथ शेयर किया। इस वीडियो निश्चित तौर पर उनके फैंस ने काफी पसंद किया होगा लेकिन पंजाब के मतदाता इससे नाखुश थे।

 

View this post on Instagram

 

Missing freedom #freedom. This is a year old video.

A post shared by Sunny Deol (@iamsunnydeol) on

मतदाताओं ने उनकी पोस्ट पर कमेंट कर अपनी नारजगी जाहिर की। यूजर्स ने कहा कि पंजाब वापस आ जाइए, आप कितने समय तक और ठंड में समय बिताएंगे? जनता ने आपको गुरदासपुर की सेवा करने के लिए वोट दिए हैं और आप सिर्फ घूम रहे हैं। एक अन्य यूजर ने कहा ‘सर प्लीज गुरदासपुर वापस आ जाइए हम सभी आपकी कमी महसूस कर रहे हैं।’ वहीं एक यूजर लिखते हैं ‘जल्द से जल्द फ्री होकर गुरदासपुर वापस आ जाइए, यहां पर बहुत से ऐसे काम हैं जो अभी बाकी हैं।’

बता दें कि सनी देओल ने अपना पहला चुनाव लड़कर जीत हासिल की है। उन्होंन कांग्रेस के सुनील जाखड़ को हराया है। हाल में उनकी फिल्म ब्लैक रिलीज हुई जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं कर सकी।