आगामी फिल्म ‘भैयाजी सुपरहिट’ में अभिनेता सनी देओल संग बड़े पर्दे पर वापसी कर रहीं अभिनेत्री प्रीति जिंटा का कहना है कि वह उनके साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं, क्योंकि सनी उनके पसंदीदा हैं। प्रीति ने सनी के साथ फिल्म की शूटिंग के मौके पर कहा, ‘मैं उनके साथ काम करने को उत्साहित हूं। वह मेरे पसंदीदा हैं।
सनी देओल द्वारा निर्देशित फिल्म ‘दिल्लगी’ में अतिथि भूमिका निभा चुकीं प्रीति फिल्म ‘फर्ज’, ‘ये रास्ते हैं प्यार के’, ‘द हीरो’ में भी नजर आ चुकी हैं। लंबे समय बाद सनी के साथ काम करने के बारे में पूछे जाने पर प्रीति ने कहा, ‘ज्यादा लंबा समय नहीं रहा। मैं सेट पर वापसी के साथ खुश हूं और मुझे देओल परिवार पसंद है। वह हमेशा से मेरे दिल के करीब रहे हैं।’
उन्होंने कहा, ‘मैं पहले उनसे डरती थी, लेकिन उनके साथ फिल्म करने पर खुश हूं, क्योंकि यह मजेदार होगी।’ फिल्म ‘भैयाजी सुपरहिट’ प्रीति की शादी के बाद पहली फिल्म है। उन्होंने लॉस एंजेलिस के जीन गुडइनफ के साथ शादी की है। ‘भैयाजी सुपरहिट’ में अमीषा पटेल भी दिखाई देंगी।

