केरल विधानसभा चुनावों में भाजपा के टिकट पर मैदान में उतरे क्रिकेटर श्रीसंत को प्रचार के पहले ही दिन सोशल मीडिया पर मजाक झेलना पड़ा। मंगलवार को श्रीसंत ने अपने टि्वटर अकाउंट पर प्रचार की कई फोटो अपलोड की थी। जिनमें हाथों में कमल के फूल लिए और भाजपा का झंडा शामिल था। लेकिन एक फोटो ने कई लोगों का ध्‍यान अपनी ओर खींचा। इसके बाद तो इस फोटो के जरिए उनकी जमकर खिल्‍ली उड़ाई गई। इस फोटो में वे भाजपा का स्‍कार्फ गले में पहने हुए हैं।

किसी ने इस फोटो के बारे में कहा कि उन्‍हें बिरयानी की खुश्‍बू आ रही है तो किसी ने कहा कि वे पद्म पुरस्‍कार के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। बता दें कि पिछले शुक्रवार को भाजपा ने घोषणा की थी कि श्रीसंत तिरुवनंतपुरम सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।