रियो ओलंपिक के लिये भारतीय दल को शुभकामनायें देते हुए खेलमंत्री विजय गोयल ने बताया कि पांच अगस्त से शुरू हो रहे ओलंपिक के दौरान दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में अहम स्थानों पर बड़ी स्क्रीनों पर चौबीसों घंटे ये खेल दिखाये जायेंगे।
उन्होंने कहा ,‘खेल मंत्रालय की टारगेट ओलंपिक पोडियम (टीओपी) परियोजना के तहत खिलाड़ियों को देश विदेश में अभ्यास और कोचिंग की सर्वश्रेष्ठ सुविधायें मुहैया कराई गई है।’
भारत का सबसे बड़ा 122 सदस्यीय दल इन खेलों की 40 स्पर्धाओं में भाग लेगा । गोयल ने हालांकि पदकों की संभावना के बारे में कयास लगाने से इनकार किया। उन्होंने कहा ,‘मुझसे यह मत पूछिये कि कितने पदक मिलेंगे । मैं इतना जरूर कह सकता हूं कि हमारे खिलाड़ियों और कोचों ने काफी मेहनत की है और प्रदर्शन अच्छा होगा।’