अमेरिका के साउथ कैरोलिना में एक व्‍यक्ति दफ्तर में काम करने के बाद जब घर गया तो वहां उसका स्‍वागत छत से लटकते दो सांपों ने किया। साउथ कैरोलिना के ग्रीनवुड में रहने वाले मार्क हयात ने फेसबुक पेज पर सांपों का वीडियो भी पोस्‍ट किया। इस वीडियो को 10 लाख से ज्‍यादा लोग देख चुके हैं और 14 हजार से ज्‍यादा बार शेयर किया जा चुका है।

हयात ने पोस्‍ट में लिखा, ”हां, आज मुझे घर पर आने पर ये मिले। मैंने एक को बाहर निकाल दिया लेकिन दूसरा घर में कहीं खो गया। निसंदेह मैं हैरान रह गया। वे दोनों एक दूसरे से लिपटे हुए थे। मैं दोनों के सिर और उनकी बाहर निकलती हुई जीभ देख सकता था।” हयात जब अपने हॉल से जा रहे थे तब उन्‍होंने दोनों सांप देखे।

बताया जाता है कि मार्क ने अपने पिता को दिखाने के लिए सांपों का वीडियो बनाया। जानकारों के अनुसार दोनों सांप संसर्ग कर रहे थे। हालांकि यह साफ नहीं हो पाया कि सांप छत्‍त में कैसे घुसे।