सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक सिख शख्स पानी में डूबते कुत्ते को बचाने के लिए अपनी पगड़ी खोलकर इस्तेमाल करता नजर आता है।
READ ALSO: शिकार करने के बाद लाश के साथ खिंचवा रहे थे फोटो, तभी पहुंचा दूसरा शेर, VIDEO हुआ वायरल
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि वीडियो पंजाब का है। श्रवण सिंह नाम का शख्स नहर के पास से गुजर रहा था कि उसने कुत्ते को डूबते हुए देखा। वहां काफी दूसरे लोग भी इकट्ठा हो गए थे। श्रवण ने देखा कि जब कुत्ते की मदद के लिए कोई आगे नहीं आया तो उसने अपनी पगड़ी खोल दी। इसके सहारे उन्होंने डूबते हुए कुत्ते को बचाया। सोशल मीडिया पर श्रवण के काम को काफी सराहा जा रहा है।
नीचे देखें वीडियो