अक्सर घर बदलने पर कई तरह की सुविधाओं को लेकर दिक्कतें शुरू हो जाती हैं। इनमें आपके नजदीकी बैंक शाखा की प्रॉब्लम सबसे बड़ी होती है। ऐसे में लोगों को अपना बैंक खाता स्थानांतरित करने में फजीहतों का सामना करना पड़ता है। लेकिन, अगर आपका खाता भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में है तो यह आपके लिए काफी आसान हो जाएगा। एसबीआई अपने ग्राहकों के लिए घर बैठे ब्रांच बदलने की सुविधा लेकर आया है।
स्थानांतरण के लिए आप आसानी से SBI के बचत खाते को ऑनलाइन एक शाखा से दूसरी शाखा में स्थानांतरित कर सकते हैं। इसके लिए स्टेप बाई स्टेप हम आपको जानकारी देने जा रहे हैं–
1. आप सबसे पहले एसबीआई की वेबसाइट http://www.onlinesbi.com पर लॉग-इन करें
2. अपने यूजरनेम और पासवर्ड के साथ ‘पर्सनल बैंकिंग’ को सलेक्ट करें
3.टॉप मेनू बार पर जाकर ‘ई-सर्विस’ का बटन क्लिक करें
4. इसके बाद ‘Transfer of Saving Account’ को क्लिक करें
5. जिस खाते को आप स्थानांतरित करना चाहते हैं उसे सलेक्ट करें। यदि आपका एक मात्र ही खाता है तो यह अपने आप सलेक्ट हो जाएगा।
6. अब आपको इसमें ब्रांच कोड भरने की जरूर होगी। इसके बाद टर्म और कंडिशन पढ़ने के बाद इसे एक्सेप्ट करें और ‘Submit’ बटन दबा दें।
7. अकाउंट ट्रांसफर करने की सारी डिटेल आप एक बार सत्यापित कर लें, जिसमे मौजूदा ब्रांच कोड और नए ब्रांच का कोड सही हो। इसके बाद आप ‘Confirm’ बटन को क्लिक कर दें।
8. कन्फर्म करते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP नंबर आएगा
9. OTP नंबर को डालें
10. इसके बाद आपके स्क्रीन पर एक मैसेज आएगा, जिसमें लिखा होगा आपके ब्रांच ट्रांसफर करने का अनुरोध रजिस्टर्ड हो चुका है।
गौरतलब है कि ऑनलाइन बैंक अकाउंट ट्रांसफर करने के लिए आपका खाता KYC हो और आपका मोबाइल नंबर संबंधित बैंक में रजिस्टर्ड हो।