Sultan हीरो सलमान ने मुंबई में सानिया मिर्जा की ऑटोबायोग्राफी लॉचिंग के दौरान अपने फैंस के लिए उस खुशखबरी का खुलासा किया, जिसका उनके चहेतों को बेसब्री से इंतजार था। जी हां, इस दौरान जब सानिया ने सलमान से कहा कि अब हर कोई आपकी वेडिंग प्लानिंग के बारे में जानना चाहता है और मैं भी तब दबंग ने सवाल को बिना घुमाए फिराए अंसर दिया, 18 नवंबर।

मुंबई में सानिया की बुक लॉन्चिंग के दौरान सलमान (Express photo by Nirmal Harindran)

गौरतलब है कि बीते कई सालों से सलमान खान की शादी की खबरें चर्चा में हैं। लेकिन इन खबरों में सलमान कभी जान नहीं डालते लिहाजा इस बार उन्होंने अपनी शादी की डेट बयां कर दी। हालांकि उन्होंने ये ऐलान नहीं किया कि वे किस साल करेंगे लेकिन मंथ का ऐलान किया।

टेनिस स्टार सानिया मिर्जा की बुक ल़न्च करते सलमान (Express photo by Nirmal Harindran)

इसी सवाल के अंसर के बाद सलमान ने शादी करने की मजबूरी भी बयां की। सलमान ने कहा कि शादी को लेकर उन पर काफी प्रेशर बनाया जा रहा है, जिसके चलते उन्हें ये फैसला लेना पड़ा। उन्होंने कहा कि वे शादी का फैसला कर चुके हैं लेकिन किस साल करेंगे ये अभी नहीं कह सकते है। उन्होंने कहा उनकी बहन और मां शादी को लेकर उन पर काफी प्रेशर बना रही हैं।

बुक लॉन्चि में सानिया के साथ सलमान

साल नहीं बताया लेकिन शादी की तारीख के बारे में सलमान ने कहा, ‘मेरी शादी की तारीख 18 नवंबर बताई।
बता दें कि सलमान पिछले काफी लंबे वक्त से रोमानिया की गर्लफ्रेंड लूलिया वंतूर के साथ देखे जा रहे हैं। उधर लूलिया खान परिवार के भी काफी करीब नजर आ रही हैं।