समाजवादी पार्टी के लीगल विंग के प्रसिडेंट गौरव भाटिया ने पार्टी पद से इस्तीफा देने की बात कही है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक गौरव भाटिया ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। भाटिया ने कहा, “मैने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा देने का फैसला किया है”। वहीं गौरव भाटिया ने इस्तीफा क्यों दिया है इस पर स्थिति साफ होना बाकी है। गौरव भाटिया ने खुद भी ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। हालांकि इसकी वजह को लेकर उन्होंने अभी तक स्पट तौर पर कुछ नहीं कहा है। भाटिया ने अपना इस्तीफा सीएम अखिलेश यादव और सपा सरकार को भेजने की बात ट्वीट करके दी।