फ्रांस की प्रमुख कार निर्माता कंपनी Renault अपनी एंट्री लेवल हैचबैक कार क्विड के नए इलेक्ट्रिक वर्जन को पेश करने की तैयारी कर रहा है। इस नई Renault Kwid इलेक्ट्रिक को चीन की कंपनी Dongfeng Motors के साथ मिलकर तैयार किया गया है। सबसे पहले इस कार को कंपनी चीन में लांच करेगी। इसके बाद अन्य देशों में भी इसे लांच किया जाएगा।
आपको बता दें कि, कंपनी ने इस कार के प्रोडक्शन के लिए नए प्लांट की शुरूआत भी कर दी है। इसका उत्पादन मध्य चीन के शियान में किया जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार कंपनी इस कार को पहली बार शंघाई मोटर शो में प्रदर्शित कर सकती है। शंघाई मोटर शो आगामी 16 अप्रैल से लेकर 25 अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा। कंपनी ने बीते पेरिस मोटर शो में इस कार के कॉन्सेप्ट को पेश किया था, उस वक्त इस कार को काफी पसंद किया गया था।
Renault ने इस कार में स्प्लिट हेडलैंप और नए डिजाइन का ग्रिल प्रयोग किया है। इसके अलावा डे-टाइम रनिंग LED लैंप को भी इसमें शामिल किया गया है जो कि हेडलाइट को अलग अलग करता है। कंपनी ने पहली बार इसका प्रयोग क्विड में किया है। इसके अलावा इसके पिछले हिस्से में कंपनी ने बिलकुल नया बम्फर और LED टेल लाइट्स का प्रयोग किया है। जो कि इस कार को स्पोर्टी और मॉडर्न लुक प्रदान करता है।
आपको बता दें कि, इस कार को Renault और Dongfeng के नए ज्वाइंट वेंचर eGT के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। कंपनी ने दावा किया है कि ये कार एक बार फुल चार्ज होने के बाद 250 किलोमीटर तक कार रेंज तय कर सकती है। इसके अलावा इस कार को और भी ज्यादा सुविधाजनक बनाने के लिए इसे इस तरह से तैयार किया गया है कि आप इसे घरेलु सॉकेट से भी चार्ज कर सकेंगे।