क्रिकेटर रवींद्र जडेजा अपनी शादी में तलवारबाजी के कतरब दिखाते नजर आए। जडेजा रीवा सोलंकी संग आज(17 अप्रैल) को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। दोनों ने फरवरी में सगाई की थी। रीवा का परिवार राजकोट में कलवाड़ रोड़ पर विहार सोसायटी में रहता है। रीवा ने दिल्ली से इंजीनियरिंग की पढ़ार्इ की है।
Cricketer Ravindra Jadeja seen brandishing sword during his Sangeet ceremony in Rajkot Gujarat, last nighthttps://t.co/Nqr6CAGS3x
— ANI (@ANI_news) April 17, 2016
गुजरात के रहने वाले क्रिकेटर जडेजा ने संगीत सेरेमनी में तलवारबाजी की। उनका यह वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है।
रीवाबा का परिवार मूलत: जूनागढ़ के बालागांव का रहने वाला है। रीवाबा की मां रेलवे में कार्यरत है। वहीं उनके पिता की दो स्कूलें और नवाखी बंदरगाह पर बिजनेस है। रीवाबा के पिता हरदेवसिंह बिजनेसमैन हैं और कांग्रेस से जुड़े हुए हैं। शादी से पहली रवींद्र जडेजा को उनके ससुराल से 95 लाख रुपये की ऑडी गिफ्ट में मिली थी।
Read Also: रवींद्र जडेजा को शादी से पहले ससुर ने गिफ्ट की 95 लाख की ऑडी
रवींद्र जडेजा इस बार आईपीएल में नवोदित टीम राजकोट लॉयंस की ओर से खेल रहे हैं। इससे पहले वे चेन्न्ई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेल चुके हैं।
Read Also: जडेजा राजपूत परंपरा से लेंगे सात फेरे, रैना-ब्रावो करेंगे गरबा डांस!