मानसून सत्र के तीसरे दिन बुधवार (20 जुलाई) को लोकसभा में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आंख बंद करके ‘लेटे’ हुए दिखाई दिए। फोटो के सामने आने के बाद से सवाल उठ रहे हैं कि क्या राहुल गांधी सो रहे थे ? कई बड़े चैनल्स ने तो इस मुद्दे पर डिबेट तक शुरू कर दी है।

सवाल पूछे जा रहे हैं कि जहां राजनाथ सिंह गुजरात के मुद्दे पर सफाई दे रहे थे उस वक्त राहुल गांधी उन्हें सुन क्यों नहीं रहे थे ? तीसरे दिन लोकसभा में गुजरात छाया रहा। गुजरात में 11 जुलाई को मरी हुई गाय की चमड़ी उतारने के आरोप मे एक दलित परिवार की पिटाई की गई थी। इस घटना को अंजाम देने के पीछे गऊरक्षक दल के लोग थे। देखिए फोटो-

rahul gandhi sleeping

https://www.youtube.com/watch?v=REXqYt4Ji34&feature=youtu.be