पाकिस्तान सुपर लीग 2019 में पेशावर ज़ल्मी ने दुबई में खेले गए मैच में मुल्तान सुल्तान को 7 विकेट से हरा दिया। मुल्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 172 रन बनाए। मुल्तान की ओर से जानसन चार्ल्स ने 57 रन की पारी खेली। वहीं, जेम्स विंस ने 41 रन बनाए।

इसके जवाब में पेशावर ने 19.2 ओवर में इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। पेशावर की ओर से इमाम-उल हक ने 39 रन बनाए। जबकि उमेर अमीन 54 और कीरोन पोलार्ड 52 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों के बीच 90 रन से ज्यादा की पार्टनरशिप हुई।

पीएसएल के इस सीजन में पेशावर ने मुल्तान को दूसरी बार मात दी है। इससे पहले 24 फरवरी को खेले गए मुकाबले में पेशावर ने मुल्तान को 5 विकेट से मात दी थी। पीएसल के इस सीजन में पेशावर की 5 मैचों में ये तीसरी जीत है। वहीं, मुल्तान की छठे मैच में ये चौथी हार है। पाइंट टेबल में जहां पेशावर तीसरे स्थान पर कायम है। जबकि मुल्तान अभी तक सिर्फ 2 मैच ही जीत पाया है और टेबल में पांचवे पायदान पर बना हुआ है। ऐसे में मुल्तान को वापसी के लिए बाकी के मुकाबलों में जीत दर्ज करना जरुरी हो गया है।

प्लेइंग इलेवन:

मुल्तान सुल्तान: शोएब मलिक (कप्तान), उमर सिद्दीक, शाहिद अफरीदी, जुनैद खान, टॉम मूरेस, मोहम्मद इलियास, मोहम्मद इरफान, जॉनसन चार्ल्स, जेम्स विंस, डैनियल क्रिश्चियन, नौमान अली।

पेशावर ज़ल्मी: डैरेन सैमी (कप्तान), आंद्रे फ्लेचर, कामरान अकमल, इमाम-उल-हक, कीरोन पोलार्ड, लियाम डॉसन, हसन अली, वहाब रियाज, उम्मेद आसिफ, उमर अमीन, इब्तिसम शेख।

 

 

Live Blog

Highlights

    20:31 (IST)28 Feb 2019
    आखिरी ओवर में 4 रन की दरकार

    पेशावर को जीत के लिएआखिरी ओवर में  4 रन की दरकार है। उमेर अमीन 48 और पोलाॉर्ड 52 रन बनाकर खेल रहे हैं।

    17:45 (IST)28 Feb 2019
    50 रन से ज्यादा की साझेदारी पूरी

    मैच में 10 ओवर का खेल हो चुका है। मुल्तान ने 1 विकेट के नुकसान पर 90 रन बना लिए हैं। जॉनसन चार्ल्स और जेम्स विंस के बीच दूसरे विकेट के लिए 50 रन से ज्यादा की हो चुकी है। 

    17:31 (IST)28 Feb 2019
    संभली पारी

    7 ओवर बाद टीम का स्कोर 70 रन हो चुका है। जॉनसन चार्ल्स 23 और जेम्स विंस 27 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों के बीच 32 रन की साझेदारी हो चुकी है।

    17:17 (IST)28 Feb 2019
    पहला झटका

    मुल्तान को 38 रन के स्कोर पर उमर सिद्दीक के रुप में पहला झटका लगा है। उमर पेशावर के उम्मेद आसिफ का शिकार बने। 

    17:11 (IST)28 Feb 2019
    उमर सिद्दीक ने संभाला मोर्चा

    उमर सिद्दीक 11 गेंदोे में 18 रन बनाकर खेल रहे हैं। इसमें 1 छक्का और 2 चौके शामिल हैं। वहीं, जेम्स विंस 2 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

    17:09 (IST)28 Feb 2019
    तेज शुरुआत

    मुल्तान ने अपनी पारी की शुरुआत ताबड़तोड़ तरीके से की है। 2 ओवर में मुल्तान ने बिना कोई विकेट खोए 20 रन बना लिए हैं।

    16:56 (IST)28 Feb 2019
    ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

    मुल्तान सुल्तान: शोएब मलिक (कप्तान), उमर सिद्दीक, शाहिद अफरीदी, जुनैद खान, टॉम मूरेस, मोहम्मद इलियास, मोहम्मद इरफान, जॉनसन चार्ल्स, जेम्स विंस, डैनियल क्रिश्चियन, नौमान अली।

    पेशावर ज़ल्मी: डैरेन सैमी (कप्तान), आंद्रे फ्लेचर, कामरान अकमल, इमाम-उल-हक, कीरोन पोलार्ड, लियाम डॉसन, हसन अली, वहाब रियाज, उम्मेद आसिफ, उमर अमीन, इब्तिसम शेख।

    16:52 (IST)28 Feb 2019
    सैमी ने जीता टॉस

    पेशावर ज़ल्मी के डैरेन सैमी ने टॉस जीतकर मुल्तान सुल्तान को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है।