प्रो कबड्डी सीजन 4 के आज के पहले मैच में यू मुम्बा और दबंग दिल्ली आमने सामने हैं। अपने पिछले मैच यू मुम्बा को पटना पाइरेट्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। वहीं दबंग दिल्ली और पुनेरी पलटन के बीच मुकाबला टाई रहा था। अंक तालिका में यू मुम्बा अपने तीन मैचों में 6 अंक लेकर छठे स्थान पर चल रही है। वहीँ दबंग दिल्ली दो मैचों में तीन अंक लेकर इस समय सातवें स्थान पर है।

Live Update-

मैच का अंतिम स्कोर यू मुंबा 27 और दंबग दिल्ली 25 

 

.