क्या भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई एक ऑटो ड्राइवर हैं? फेसबुक पर एक पोस्ट तो यह कहती नजर आ रही है। बीजेपी-नई दिल्ली (BJP – New Delhi) के नाम से एक फेसबुक पेज पर पीएम मोदी के हमशक्ल की फोटो शेयर की गई है। हालांकि यह दिल्ली बीजेपी का आधिकारिक फेसबुक पेज नहीं।
इस तस्वीर में पीएम का हमशक्ल एक ऑटो में बैठा हुआ है। फोटो के साथ कैप्शन भी दिया गया है जिसमें लिखा है कि ‘जिसका बड़ा भाई भारत का प्रधानमंत्री हो और उसका छोटा भाई ऑटो चालक हो धन्य है हमारे प्रधानमंत्री।’
इस पोस्ट पर ढेरों लाइक्स और कमेंट किए गए हैं। भाजपा समर्थक इस पेज पर पीएम मोदी की जमकर तारीफ कर रहे हैं और बड़ा भाई बता मोदी को धन्य बता रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया ‘ग्रेट पीएम और द ग्रेट पीएम के भाई।’ वहीं एक अन्य यूजर ने कहा ऐसा पीएम दुनिया में नहीं मिलेगा। एक यूजर ने कमेंट किया ‘ये ईमानदारी की मिसाल है, जय हिंद।’ एक यूजर ने कहा ‘आपकी मेहनत को सलाम।’ वहीं एक अन्य शख्स ने कमेंट किया ‘धन्य है ऐसा परिवार।’
कमेंट्स से साफ है कि इन सभी ने इस बात को सच मान लिया है कि पीएम के भाई एक ऑट ड्राइवर हैं। लेकिन यह सच नहीं। इस तस्वीर में दिखने वाले पीएम के हमशक्ल तेलंगाना के आदिलाबाद जिले के ऑटो ड्राइवर हैं जिनका नाम शेख आयुब है। यह तस्वीर लगभग 2 साल पुरानी है। जो काफी वायरल भी हो चुकी है।
बता दें कि पीएम मोदी के चार भाई हैं और कोई भी ऑटो-रिक्शा नहीं चलाता। पीएम के भाईयों के नाम हैं सोमभाई मोदी, अमरूत मोदी, प्रहालाद मोदी और पंकज मोदी। सोमभाई वृद्धाश्रम चलाते हैं, पंकज और अमृत मोदी रिटायर हो चुके हैं जबकि प्रहालाद मोदी समाजिक कार्यकर्ता हैं।