Poco M3 Pro 5G Price in India: पोको एम3 प्रो 5G भारत में लॉन्च हो गया है। यह भारत में पोको का पहला 5जी फोन है। मुख्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इनमें मीडियाटेक 700 चिपसेट, 90Hz का डिस्प्ले और बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। आइये इस मिड रेंज 5जी फोन के बारे में विस्तार से जानते हैं।

पोको के इस फोन का मुकाबला रियलमी और ओप्पो के स्मार्टफोन से होगा, जो दोनों ही 15000 रुपये से कम में 5जी फोन प्रोवाइड कराते हैं। रियलमी का 8 5G भारत में मौजूद है, जिसकी कीमत 14,999 रुपये है और ओप्पो का ए53एस मौजूद है, जिसकी कीमत 14990 रुपये है। वहीं पोको के इस फोन की शुरुआती कीमत 13,999 रुपये है, जिसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। हालांकि इसका introductory price of Rs 13,499 रुपये है और यह सिर्फ 14 जून को उपलब्ध होगा।

Poco M3 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन

Poco M3 Pro के इस फोन में 6.5 इंच का पंच होल डिस्प्ले दिया गया है, जो 90 रिफ्रेश रेट के साथ आता है। यह एक फुलएचडी प्लस डिस्प्ले है और इसमें DynamicSwitch फीचर दिया गया है। यह फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

Poco M3 Pro 5G का कैमरा सेटअप

Poco M3 Pro 5G के कैमरे डिपार्टमेंट की बात करें तो इसके रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरीा 48 मेगापिक्सल का है, जिसमें f/1.79 अपर्चर दिया है। यह फोन 2 मेगापिक्सल के मैक्रो कैमरे के साथ आता है और तीसरा कैमरा भी 2 मेगापिक्सल का है। साथ ही इसमें 8 मेगापिक्सल का एक सेल्फी कैमरा दिया है।

Poco M3 Pro 5G के अन्य फीचर

पोको एम3 प्रो में 5000 एमएएच की बैटरी है, जो 18 वाट के फास्ट चार्जर के साथ आता है। biometric authentication के लिए इसमें साइंड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। यह फोन एआई फेस अनलॉक के साथ आता है।