पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार शाम स्टार्ट अप इंडिया अभियान का एक्शन प्लान पेश किया। सरकार इस योजना के जरिए देश में स्टार्टअप कंपनियों को बढ़ावा देगी। मोदी ने स्टार्ट अप कंपनियों को बढ़ावा देने के लिए 10 हजार करोड़ के सरकारी फंड के प्रावधान का एलान किया। स्टार्टअप के लिए पेटेंट एप्लिकेशन लगाने पर 80 पर्सेंट छूट और पहले तीन साल तक मुनाफे पर टैक्स में छूट जैसे प्रावधानों का भी एलान किया। स्कूली छात्रों के इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए कदम उठाने की भी घोषणा की।
READ ALSO
start-up पॉलिसी: आम टैक्सदाताओं का पैसा जोखिम वाले निवेश में लगा रही मोदी सरकार, पढ़ें BLOG
एक्शन प्लान पेश करने के बाद दिए संबोधन में मोदी बेहद हल्के फुल्के मूड में नजर आए। उन्होंने कहा, ”रीतेश (ओयो रूम्स) की बातें सुन रहा था। मुझे हैरानी हुई कि एक चायवाले ने एक होटल चेन शुरू करने के बारे में क्यों नहीं सोचा।” मोदी ने आंत्रप्रेन्योर्स को संबोधित करते हुए कहा, ”काश भगवान ने मुझे आप लोगों जैसी क्षमताएं दी होतीं। ” उन्होंने कहा कि युवा जॉब खोजने वाली मानसिकता से निकलें, जॉब पैदा करने वाले बनें।
मोदी ने इशारों में ही कांग्रेस पर भी निशाना साधा। मोदी ने कहा कि लोग बातें करते हैं कि सरकार ऐसा करेगी तो ऐसा होगा, सरकार वैसा करेगी तो वैसा होगा। आप मुझे बताएं कि मुझे क्या नहीं करना है। मोदी ने कहा, ”बीते 70 सालों में काफी कुछ किया जा चुका है।” यह भी कहा कि संसद में काम अटका पड़ा है।
Kaam atka pada hai parliament mein, aap log twitter facebook pe message kariye..shayad kuch log samajh jayien-PM #StartupIndia
— ANI (@ANI_news) January 16, 2016
Sometimes I wish God had given me capabilities like you people( #startup entrepreneurs) have- PM Modi
— ANI (@ANI_news) January 16, 2016
When I was listening to Ritesh(Founder,Oyo Rooms) I wondered why a ‘chai wala’ did not think of starting a hotel chain-PM Modi #StartupIndia — ANI (@ANI_news) January 16, 2016