PM Modi oath taking ceremony: बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा के दौरान मारे गए 50 से ज्यादा कार्यकर्ताओं के घरवालों को पीएम नरेंद्र मोदी के 30 मई को होने वाले शपथ ग्रहण कार्यक्रम में न्योता दिया है। एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है। बीजेपी के इस फैसले को बंगाल के लिए एक राजनीतिक संदेश के तौर पर देखा जा रहा है क्योंकि यहां 2021 में चुनाव होने वाले हैं।

द टाइम्स ऑफ इंडिया ने सूत्रों के हवाले से बताया कि बीते 6 साल में कम से कम 51 बीजेपी कार्यकर्ता मारे गए। इनमें से अधिकतर की जान पंचायत और लोकसभा चुनाव के दौरान हुई हिंसा में गई। इन मृतकों से जुड़े करीब 700 लोगों को राष्ट्रपति भवन में होने वाले शपथ ग्रहण में बुलाया गया है। सूत्रों का कहना है कि परिवार वाले बुधवार को ट्रेन से रवाना होंगे ओर गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी पहुंचेंगे। उनके साथ राज्य के सीनियर बीजेपी नेता भी होंगे। नेताओं को इन लोगों का ख्याल रखने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

जिन परिवार को न्योता दिया गया है, उनमें से अधिकतर उन 46 कार्यकर्ताओं से जुड़े हुए हैं, जो पंचायत चुनाव के दौरान मारे गए थे। बाकी उन 5 कार्यकर्ताओं के घरवाले हैं, जिनकी जान लोकसभा चुनाव के दौरान गई थी। ये परिवार बंगाल के बैराकपोर, कृष्णानगर, नादिया, पुरुलिया, मालदा, बांकुरा, वेस्ट मिदनापुर, झाड़ग्राम, साउथ 24 परगना, बर्द्धमान, रानाघाट, बीरभूम और कूच बिहार के रहने वाले हैं। इनमें से तो कुछ ने तो हाल ही में बीजेपी मुख्यालय आकर अपनी पीड़ा और डर की कहानी बयां की थी।

बीजेपी के एक नेता का कहना है कि पार्टी के लिए राज्य के सभी कोनों से समर्थन उमड़ रहा है। ऐसे में वे उन परिवारों को सांत्वना दे रहे हैं, जिन्होंने राज्य में हुई राजनीतिक हिंसा की घटनाओं में अपने प्रियजनों को खोया है। बीजेपी नेता के मुताबिक, पार्टी कैडरों के बीच यह संदेश देने की कोशिश है कि कार्यकर्ताओं को डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि पार्टी और बड़े नेता उनके साथ खड़े हैं।