आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का 36वां मुकाबला शनिवार को अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच है। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी है। उसने अपनी टीम में एक बदलाव भी किया। अफगानिस्तान के कप्तान गुलबदीन नायब ने टॉस के बाद बताया कि इस मैच में हामिद हसन की वापसी हुई है। वे दौलत जादरान की जगह लेंगे। वहीं, पाकिस्तान ने कोई बदलाव नहीं किया है। वह उसी प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी जिसकी बदौलत पिछले मैच में उसने न्यूजीलैंड को हराया था।
इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान 7 मैच के बाद छठे नंबर पर है। उसे यदि सेमीफाइनल में पहुंचना है तो आज अफगानिस्तान और पांच जुलाई को बांग्लादेश के खिलाफ मैच में हर हाल में जीत हासिल करनी होगी। टूर्नामेंट की शुरुआत में पाकिस्तान का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था, लेकिन अपने पिछले दोनों मैच जीतकर वह फॉर्म में लौट आई है। अब उसकी निगाहें आखिरी 4 में जगह बनाने पर हैं। ऐसे में पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव करने का कोई जोखिम नहीं उठाना चाहेंगे।
अफगानिस्तान 7 मैच बाद भी यह पता नहीं कर पाया है कि उसकी बेस्ट प्लेइंग इलेवन कौन सी होगी। नजीबुल्ला जादरान को छोड़कर उसके मध्यक्रम के किसी भी बल्लेबाज का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। कप्तान गुलबदीन नायब कई मौकों पर दोहरा चुके हैं कि वे चाहते हैं कि उनकी टीम पूरे 50 ओवर खेले। पिछले में उसके विस्फोटक बल्लेबाज हजरतुल्लाह जजाई नहीं खेले थे। इस मैच में वह असगर अफगान या समीउल्लाह शिनवारी की जगह उनकी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बना सकते हैं।
प्लेइंग इलेवन :
पाकिस्तान : सरफराज अहमद (कप्तान), फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, हैरिस सोहेल, इमाद वसीम, शादाब खान, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर, शाहीन अफरीदी।
अफगानिस्तान : गुलबदीन नायब (कप्तान), रहमत शाह, हसमतुल्लाह शाहिदी, असगर अफगान, मोहम्मद नबी, समीउल्ला शिनवारी, नजीबुल्ला जादरान, इकराम अली खिल, राशिद खान, हामिद हसन, मुजीब उर रहमान।
Highlights
अगर पाकिस्तानी टीम अफगानिस्तान और बांग्लादेश को हरा देती है तो उसका अंतिम चार में पहुंचने का मौका बढ़ जायेगा। खराब फार्म में चल रहे शोएब मलिक की जगह हैरिस सोहेल को टीम में शामिल करने से पाकिस्तानी बल्लेबाजी में मजबूती आयी है। वहीं बायें हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने मोहम्मद आमिर की अगुवाई वाली गेंदबाजी इकाई को मजबूती दी है।
इमरान खान की उस टीम से तुलना की अनदेखी नहीं की जा सकती क्योंकि उसने भी ऐसे ही शानदार वापसी करते हुए ट्राफी जीती थी। पाकिस्तान की वापसी और इंग्लैंड को मिली हार से टूर्नामेंट में टीमों के लिये मौका बढ़ गया है लेकिन खिलाड़ी अन्य नतीजों की चिंता के बजाय अपना प्रदर्शन शानदार रखना चाहेंगे।
मेजबान इंग्लैंड की दो हार से 1992 की विजेता टीम की सेमीफाइनल की संभावनायें मजबूत हो गयीं। पाकिस्तान के लिये न्यूजीलैंड पर छह विकेट की जीत काफी सकारात्मक रही जिसमें बाबर आजम का शतक और शाहीन अफरीदी का पांच विकेट झटकना अहम रहे।
पाकिस्तानी टीम आईसीसी विश्व कप में अफगानिस्तान के खिलाफ आत्ममुग्धता से बचकर अपनी शानदार लय को जारी रखने कर उम्मीद करेगी। तीन हार और एक मैच बारिश की भेंट चढ़ने के बाद पाकिस्तानी टीम पर लीग चरण से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा था लेकिन उसने दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड पर जीत के साथ शानदार वापसी की और अपनी उम्मीदों को जीवित रखा।
अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप के अभ्यास मैच में पाकिस्तान को हराकर अपनी काबिलियत का परिचय दिया था। अफगान खिलाड़ियों की कोशिश एक बार फिर उस कारनामे को दोहराने की होगी। वहीं सेमीफाइनल की उम्मीदों को बरकरार रखने के लिए पाकिस्तान के लिए इस मैच को जीतना बेहद जरूरी है।
Pakistan vs Afghanistan के बीच ICC Cricket World Cup 2019 के 36वें मैच को आप शनिवार को Star Sport Network के विभिन्न चैनल्स पर देख सकते हैं। हिंदी कमेंट्री के लिए मैच Star Sport Hindi पर देख सकते हैं।
दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड को हराने के बाद अब चिंता की बात यह है कि खिलाड़ी आत्ममुग्धता का शिकार हो सकते हैं लेकिन पाकिस्तान ऐसा बिलकुल नहीं होने देना चाहेगा। मौजूदा टीम साथ ही उम्मीद करेगी कि वह वैसा ही प्रदर्शन करे जैसा 1992 में देश की टीम ने किया था और अंत में खिताब हासिल किया था।
अफगानिस्तान के पार्टटाइम गेंदबाज समीउल्लाह शिनवारी वनडे में अब तक 46 विकेट ले चुके हैं। यदि वे अपने विकटों की संख्या 50 पूरी कर लेते हैं तो यह आंकड़ा छूने वाले अपने देश के 7वें गेंदबाज बनेंगे। राशिद खान ने अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 129 विकेट लिए हैं। उनके अलावा मोहम्मद नबी और दौलत जादरान के खाते में ही 100 से ज्यादा विकेट हैं।
पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज इस टूर्नामेंट में अब तक 6 पारियों में 207 रन बना चुके हैं। वे वर्ल्ड कप में अपने 500 रन पूरे करने से 63 रन दूर हैं। यदि अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में वे यह आंकड़ा छू लेते हैं तो ऐसा करने वाले 11वें पाकिस्तानी बल्लेबाज होंगे।
अफगानिस्तान के कप्तान गुलबदीन नायब ने पिछले 10 वनडे में 5.93 की इकॉनमी से 19 विकेट लिए हैं। वहीं, दौलत जादरान ने पिछले 7 वनडे में 6.46 की इकॉनमी से 10 विकेट लिए हैं। इस मैच में भी दोनों से ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद है।
पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर ने इस वर्ल्ड कप में अब तक 6 मैच खेले हैं। वे 16 विकेट ले चुके हैं। वे सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की सूची में इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं। इस मैच में भी उनकी घातक गेंदबाजी देखने को मिल सकती है।
अफगानिस्तान ने अब तक 7 मैच खेले हैं। इनमें उसके 68 विकेट गिरे हैं। इनमें से 47 विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए हैं। पाकिस्तान के गेंदबाजों ने 7 मैच में अब तक 41 विकेट लिए हैं। इनमें से 32 विकेट उसके तेज गेंदबाजों ने लिए हैं। ऐसे में अफगानिस्तान के बल्लेबाजों को उसके तेज गेंदबाजों से सतर्क रहना होगा।
अफगानिस्तान की स्पिनरों राशिद खान, मुजीब उर रहमान और मोहम्मद नबी ने शुरुआती 5 मैच में सिर्फ 8 विकेट लिए थे। पिछले दोनों मैच सूखी पिचों पर खेले गए। तब उनके स्पिनरों ने 9 विकेट ले डाले। ऐसे में इस मैच में भी उनके स्पिनर्स कमाल दिखा सकते हैं।