ओडिशा के एक स्टील प्लांट का विरोध करना स्थानीय लोगों के लिए शुक्रवार को मुसीबत बन गया। लोग जैसे ही इस प्लांट के विरोध में जुटे, पुलिस ने बेरहमी से लाठीचार्ज कर दिया। लोगों को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा है, जिसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार ओडिशा के जगतसिंहपुर जिले में प्रस्तावित इस्पात संयंत्र स्थल को लेकर लोग विरोध कर रहे हैं। आज इसी को लेकर एक रैली निकालने वाले थे। लोग अभी जुटे ही थे, कि पुलिस पहुंच गई और बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी।
इस घटना का जब वीडियो वायरल होने लगा और पुलिस की कार्रवाई की आलोचना होने लगी, तब प्रशासन की तरफ से कहा गया कि प्रदर्शनकारियों के पास इस रैली के अनुमति नहीं थी।
जगतसिंहपुर के अतिरिक्त एसपी उमेश पांडा ने इस घटना पर सफाई देते हुए कहा कि आज सुबह करीब 11 बजे गांव के 500 से ज्यादा लोग अवैध रूप से जमा हो गए थे। उन्हें रैली करने की अनुमति नहीं थी। पुलिस ने उन्हें जाने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने पुलिस के साथ दुर्व्यवहार किया और प्रशासन के साथ मारपीट की। जिसके बाद पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए न्यूनतम बल का प्रयोग किया है।
पुलिस कुछ भी कहे, लेकिन वीडियो में साफ दिख रहा है कि पुलिस वाले हल्के नहीं बल्कि भारी बल का प्रयोग कर रहे हैं। लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पीट जा रहा है। लोग पुलिस के डंडों से बचने के लिए इधर-उधर भाग रहे हैं और जिसे जहां मौका मिल रहा है, बचने की कोशिश कर रहे हैं।
बता दें कि इस प्रोजक्ट को लेकर काफी दिनों से स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं। बिजनस मैन सज्जन जिंदल के नेतृत्व में जेएसडब्ल्यू उत्कल स्टील लिमिटेड ने जगतसिंहपुर जिले के ढिंकिया में 13.2 एमटीपीए (मिलियन टन प्रति वर्ष) क्षमता का स्टील प्लांट स्थापित करने का प्रस्ताव रखा है। इसी का विरोध स्थानीय कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि परियोजना से उन्हें कोई लाभ नहीं होगा।