AIADMK की मुखिया और तमिलनाडु की मुख्‍यमंत्री जे जयललिता की पार्टी के नेता बहुत इज्‍जत करते हैं। प्रदर्शन करने से लेकर सार्वजनिक रूप से रोने तक, हर बार पार्टी के नेता जयललिता के लिए सबकुछ करने को तैयार रहते हैं।

इस वक्‍त, इंटरनेट पर सितंबर 2015 का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें तत्‍कालीन आईटी मंत्री थंगामनी ग्‍लोबल इनवेस्‍टर समिट के दौरान कमाल का भाषण देते नजर आ रहे हैं। वे जयललिता की खास अंदाज में तारीफ करते हैं जिसे सुनकर अम्‍मा भी मुस्‍कुराए बिना नहीं रह पाईं।

इसे कविता कहें चाहे रैप, थंगामनी का यह भाषण शिक्षा से शुरू होकर अम्‍मा की तारीफ पर खत्‍म होता है।

यहां देखें यह VIRAL VIDEO

ऐसे ही वायरल वीडियोज देखने के लिए यहां क्लिक करें