FASTag: देश में जनवरी 2020 से सरकार ने हाइवे पर टोल टैक्स भरने के लिए लगने वाली लाइन को खत्म करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन तकनीक फॉस्टैग को जारी किया था। जिसके जरिए आपके खाते से सीधे पैसे कट जाते हैं और आपको रुकना भी नहीं पड़ता है। फिलहाल अगर आपने अभी तक अपनी गाड़ी पर फास्टैग नहीं लगवाया है तो नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने 15 फरवरी से 29 फरवरी तक फास्टैग को फ्री में देने कर घोषणा की है।

FASTag को आप अपने वाहन की वैलिड RC के साथ खरीद सकते हैं। बता दें, FASTag एक स्टीकर डिवाइस है, जो आपकी कार की विंड स्क्रीन पर लगाया जाता है, इसके प्रयोग से आपको लंबी लाइन में नहीं रुकना पड़ता और नेशनल हाईवेज और एक्सप्रेसवे पर स्टीकर को स्कैन करके उस टोल प्लाजा पर लगने वाला शुल्क अपने आप आपके खाते से कट जाता है। NHAI FASTag को आप RTO, ट्रांसपोर्ट हब, पेट्रोल पंप और सभी हाईवे टोल प्लाजा से खरीद सकते हैं। जिसे सरकार ने 15 जनवरी 2020 से मान्य कर दिया है।

सामान्य तौर पर FASTag के लिए चार्ज महज 100 रुपये रखा गया है, जिसे अब फ्री में कर दिया गया है। सड़क एवं परिवहन मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, ‘नेशनल हाईवेज पर टोल टैक्स के डिजिटल कलेक्शन की व्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए 100 रुपये की फीस पर 15 दिनों के लिए छूट का फैसला लिया है, यह छूट 15 फरवरी से लेकर 29 फरवरी तक लागू रहेगी।

इन सब के बीच एक प्रशन यह भी उठता है कि अगर टोल प्लाजा पर लगा कैमरा आपके फास्ट टैग स्टीकर को स्कैन नहीं कर पाता है, तो आप टोल प्लाजा को कैसे क्रोस कर पाएंगे। रिपोर्ट के मुताबिक अगर टोल प्लाजा पर लगा स्कैनर आपके स्टीकर को स्कैन नहीं करता है तो इस स्थिति में आपको फ्री में यात्रा करने की अनुमति प्रदान होगी। हालांकि यह नोटिफिकेशन नेशनल हाईवे आफ ऑथरिटी को चला गया है।